हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजनीति में वीरभद्र की वापसी, सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने अनुराग ठाकुर पर साधा निशाना - Sujanpur today news

पूर्व मुख्यमंत्री हिमाचल राजनीति में वापसी कर रहे हैं, जो प्रदेश कांग्रेस के लिए बेहतरीन बात है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेश उपाध्यक्ष एवं सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने सुजानपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा. विधायक राणा ने वीरभद्र सिंह के चुनाव प्रचार में उतरने वाली बात का स्वागत किया हैय

सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा
सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा

By

Published : Nov 10, 2020, 12:41 PM IST

सुजानपुर:पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह देश और प्रदेश के शीर्ष एवं सर्वमान्य नेता है. बीजेपी और कांग्रेस में उनके मुकाबले का कोई नहीं है. एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री हिमाचल राजनीति में वापसी कर रहे हैं, जो प्रदेश कांग्रेस के लिए बेहतरीन बात है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेश उपाध्यक्ष एवं सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने सुजानपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा. विधायक राणा ने वीरभद्र सिंह के चुनाव प्रचार में उतरने वाली बात का स्वागत किया है और कहा है कि 60 वर्ष की राजनीति का लंबा तजुर्बा केवल इसी शख्सियत के पास है, जो अपने आप में गर्व वाली बात है.

विधायक राजेंद्र राणा ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर तीखा हमला बोलते हुए कहां की वित्त राज्य मंत्री केवल वाह वाही लूटने के लिए यहां पहुंचते हैं और कुछ नहीं करते. पूर्व सरकार के कामों का शुभारंभ करके केवल अपना नाम चमकाने की कोशिश करते हैं, जो सही बात नहीं है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि देश के खजाने का कार्यभार संभालने वाले वित्त राज्य मंत्री को केवल नरेंद्र मोदी ने खजाने की चाबियां संभालने तक ही सीमित रखा है. अनुराग सिंह ठाकुर का संसदीय क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई बड़ी चीज लाने में उनका कोई योगदान नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट.

पढ़ें:रामलाल ठाकुर ने सामुदायिक भवन का किया उद्धाटन, कहा: खेलों के माध्यम से लोगों को किया जाएगा जागरूक

एक सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि वित्त राज्य मंत्री कहते हैं कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में रही सरकार ने केवल फटे ही लगाए हैं और कोई काम नहीं किया है, उन्हें चश्मा लगाकर पूरे संसदीय क्षेत्र के साथ साथ सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करना चाहिए, जिससे विकास उनके घर से शुरू होता हुआ सुजानपुर तक पहुंचे. उन्होेने कहा कि सुजानपुर में दर्जनों ऐसे काम हैं जो पूर्व सरकार ने किए हैं और जनता आज उनका फायदा भी ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि रास्ते में जब उनकी गाड़ी चलती है तो कहीं भी एचपी 84 की गाड़ी देखें तो समझ लेना सुजानपुर में विकास हुआ है.

सुजानपुर में विकास की लंबी सूची है. ऐसे विकास कार्यक्रम अगर वित्त राज्य मंत्री को यह सूची चाहिए होगी तो वह टाइप करवा कर उनके घर भेज देंगे. कांग्रेस ने यह काम किए हैं, जिनका बखान भी बीजेपी कर रही हैं. इसका उदाहरण शहर में बनने वाला टाउन हाल है. उन्होंने कहा कि शहर में पक्की दुकानें बन रही हैं, जिसका वह स्वागत करते हैं, लेकिन सांसद एवं वित्त राज्य मंत्री ने उनके निर्माण में क्या योगदान दिया है यह इलाके की जनता पूछ रही है.

पढ़ें:सुजानपुर के खोखे वालों को अब नहीं रहेगी उजड़ने की चिंता: अनुराग ठाकुर

विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के परम मित्र ट्रंप की घर वापसी हो गई है और हिमाचल प्रदेश की आन बान और शान वीरभद्र सिंह हिमाचल की राजनीति में एक बार फिर से मैदान में आ गए हैं. विधायक ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने उन्हें जो भी जिम्मेदारियां दी हैं वे उनका बखूबी से निर्वहन कर रहे हैं. कांगड़ा जिला की 5 विधानसभा क्षेत्रों का उन्हें प्रभारी ने बनाया गया है, जिसका वह शीघ्र दौरा करने वाले हैं. प्रदेश में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के जो भी उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे, उन्हे जिताया जाएगा. पंचायती राज चुनावों में भी पूरे प्रदेश में कांग्रेस की वापसी होगी.

जनता बीजेपी के कार्यकाल से दुखी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी 3 साल का जश्न मनाने के बात कर रही है, लेकिन बीजेपी को 3 साल का जश्न मनाने के बजाय प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए कि वह जनता की नजरों में सही नहीं उतर पाए. 3 साल के कार्यकाल में बीजेपी सरकार ने एक भी ऐसा काम नहीं किया, जिससे उनकी कार्रवाई हुई हो, लेकिन लोगों की जरूर हुई है. ऐसे में जश्न मनाने से पहले प्रदेश की जनता से माफी मांगना सत्तासीन बीजेपी पार्टी सुनिश्चित करें.

पढ़ें:खेल-खेल में झूला बना फांसी का फंदा, 14 साल के बच्चे की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details