हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कृषि कानून पर SC के फैसले के बाद राजेंद्र राणा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, लगाया ये आरोप - केंद्र सरकार पर राजेंद्र राणा का आरोप

कृषि कानून को लेकर जहां एक ओर लगातार किसान आंदोलन कर रहे हैं. वहीं, उच्चतम न्यायालय की ओर से कृषि कानूनों को लागू करने पर रोक लगाने बाद कांग्रेस केंद्र सरकार पर अक्रामक हो गई है. सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. राणा ने कहा कि वह लगातार यह कहते आए हैं कि केंद्र सरकार कृषि कानूनों को लेकर गलत कर रही है लेकिन सत्तामद में चूर सरकार ने न किसानों की बात सुनी न ही विपक्ष की बात को सुनना चाहा जिस पर अब सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई है.

Sujanpur MLA rajinder rana
राजेंद्र राणा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Jan 12, 2021, 7:07 PM IST

हमीरपुर: कृषि कानून को लेकर हिमाचल कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. राजेंद्र राणा ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर किसान आंदोलन को कुचलने पर अमादा एनडीए सरकार पर अब सुप्रीम कोर्ट ने लगाम लगाई है. उन्होंने कहा कि किसानों के पक्ष में पैरवी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया है कि कृषि बिल के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन को बीजेपी सरकार हैंडल करने में पूरी तरह नाकाम रही है.

कृषि कानून के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन

सुप्रीम कोर्ट ने नए कृषि कानूनों के अमल पर रोक लगाकर जहां देश को अराजकता के दौर में जाने से बचाया है. वहीं, संविधान व कानून के प्रति आम आदमी के भरोसे को बढ़ाया है. राणा ने कहा कि देश के सर्वोच्च न्यायालय की सुनवाई के दौरान सरकार और किसान जत्थेबंदियों में जमकर दलीले चलीं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सरकार या तो कानून अमल पर तुरंत रोक लगाए या फिर न्यायालय इसे खुद होल्ड कर देगा. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अगुवाई वाले बेंच में सरकार की खिंचाई करते हुए कहा है कि सरकार ने कृषि कानून के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन को सही तरह से हैंडल नहीं किया है. सरकार की किसानों से हुई हर वार्ता बेनतीजा रही है.

कृषि कानूनों के विरोध में राज्य

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को लताड़ लगाते हुए कहा कि राज्य भी कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. वहीं, अभी तक एक भी अर्जी सुप्रीम कोर्ट में ऐसी नहीं लगी है जिसमें यह कहा गया हो कि कृषि कानून किसानों के लिए लाभकारी हैं. सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट नाराजगी जताते हुए कहा है कि तमाम केंद्र सरकार किसानों के प्रदर्शन की समस्या का हल करने में नाकाम रही है. सुप्रीम कोर्ट ने यहां तक कह दिया कि सरकार इस मामले में बातचीत के लिए तुरंत कमेटी गठित करे जिसमें कमेटी की अगुवाई सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस खुद करेंगे.

केंद्र सरकार पर राणा का तंज

राजेंद्र राणा ने कहा कि झूठ बोलने व भाषणबाजी में माहिर केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि न्यायालय के सब्र को लेकर सरकार उन्हें भाषण न दे. कोर्ट ने सरकार को जरूरत से ज्यादा वक्त दिया ताकि समस्या का समाधान हो. कोर्ट ने कहा है कि कृषि कानूनों के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कई संकेत दिए थे तब सरकार कानून के अमल पर रोक लगा सकती थी लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया.

केंद्र सरकार पर राजेंद्र राणा का आरोप

कोर्ट ने लोकतंत्र व संविधान को बहाल रखते हुए कहा है कि किसान अपना प्रदर्शन कर सकते हैं बेशर्ते कि वह अमन और चैन के साथ चलें. सरकार के गलत फैसले देश को बंधक बनाने और अराजकता की तरफ धकेलने की गलत परंपरा डाल रहे हैं जोकि देशहित में नहीं है. राणा ने कहा कि वह लगातार यह कहते आए हैं कि केंद्र सरकार कृषि कानूनों को लेकर गलत कर रही है लेकिन सत्ता के नशे में चूर सरकार ने ना तो किसानों की बात सुनीं और ना ही विपक्ष की बात को सुनना चाहा जिस पर अब सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई है.

ये भी पढ़ें:हेल्थ मिनिस्टर चुनावों में व्यस्त, गृह जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं 'वेंटिलेटर' पर: कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details