सुजानपुर:केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए भूमि स्थानांतरण के काम में तेजी लाने पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री का आभार जताए जाने पर काग्रेंस ने एक बार फिर से अनुराग ठाकुर को घेराना शुरू कर दिया है. हमीरपुर में काग्रेंस प्रदेश उपाध्यक्ष व सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने अनुराग ठाकुर को हर मुद्दे पर यूटर्न लेना वाला नेता करार दिया है और कहा कि यह उनकी पुरानी आदत है.
वहीं, राणा ने प्रदेश सरकार पर कोविड के नियमों की खुद ही अवेहलना करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के दिशा-निर्देश केवल आम लोगों के लिए है न कि बीजेपी नेताों के लिए. राजेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी को लेकर एक दूसरे को नीचा दिखाने का काम करते रहे है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है.
राणा ने कहा कि यनिवर्सिटी पर बीजेपी पहले भी राजनीति करती आई है. उन्होने कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी को हिमाचल में लाने का श्रेय यूपीए सरकार को जाता है न कि सांसद अनुराग ठाकुर को, जो इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट कहते है. राजेंद्र राणा ने सांसद अनुराग ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि एक दिन में अनुराग ठाकुर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कोसते है और दूसरे दिन मुख्यमंत्री का आभार जताते है.