हमीरपुर: सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने मोदी सरकार पर साधा निशाना कहा मोदी सरकार देश के लोकतांत्रिक इतिहास की पहली ऐसी सरकार है जिसमें लोग लाचार हैं, हर तरफ हाहाकार है और हालात सरकार के काबू से बाहर हैं. जो भाजपाई यह दावे करते नहीं थकते थे कि मोदी सरकार भारत को विश्व शक्ति बनने की ओर अग्रसर है. गरीब आदमी और गरीब होता जा रहा है और उसके लिए 2 वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो गया है. गरीबी रेखा से नीचे आने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
देश की हालत चिंताजनक
उन्होंने कहा ताजा सर्वेक्षण के आंकड़े बताते हैं कि मोदी शासन के दौरान देश के शहरी क्षेत्रों में 20% और ग्रामीण क्षेत्रों में 15% आबादी गरीबी रेखा की चपेट में आ गई है, जो एक चिंताजनक स्थिति है. मोदी सरकार अपने वायदे के अनुरूप ना तो देश के दो करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष नौकरी दे पा रही है और ना ही महंगाई पर नियंत्रण रख पा रही है.
लाखों युवा हो रहें डिप्रेशन का शिकार
नई नौकरियां मिलना तो दूर लाखों युवा मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते घर बैठ गए हैं. यह मोदी सरकार की ही माया है कि अपने हकों के लिए आज किसान और मजदूर सड़कों पर हैं. देश की परिसंपत्तियां बेची जा रही है. देश को चंद पूंजीपति घरानों के हाथों गिरवी रख दिया गया है.