हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मोदी सरकार ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकतर लोगों को गरीबी रेखा के नीचे पहुंचाया: राजेंद्र राणा - लाखों युवा हो रहे डिप्रेशन का शिकार

सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राणा ने कहा है कि मोदी सरकार देश के लोकतांत्रिक इतिहास की पहली ऐसी सरकार है जिसमें लोग लाचार हैं, हर तरफ हाहाकार है और हालात सरकार के काबू से बाहर हैं. मोदी सरकार को जुमलेबाजी छोड़कर देश की गिरती अर्थव्यवस्था संभालनी चाहिए और आम आदमी का दर्द व पीड़ा समझनी चाहिए.

photo
फोटो.

By

Published : May 8, 2021, 8:30 PM IST

हमीरपुर: सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने मोदी सरकार पर साधा निशाना कहा मोदी सरकार देश के लोकतांत्रिक इतिहास की पहली ऐसी सरकार है जिसमें लोग लाचार हैं, हर तरफ हाहाकार है और हालात सरकार के काबू से बाहर हैं. जो भाजपाई यह दावे करते नहीं थकते थे कि मोदी सरकार भारत को विश्व शक्ति बनने की ओर अग्रसर है. गरीब आदमी और गरीब होता जा रहा है और उसके लिए 2 वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो गया है. गरीबी रेखा से नीचे आने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

देश की हालत चिंताजनक

उन्होंने कहा ताजा सर्वेक्षण के आंकड़े बताते हैं कि मोदी शासन के दौरान देश के शहरी क्षेत्रों में 20% और ग्रामीण क्षेत्रों में 15% आबादी गरीबी रेखा की चपेट में आ गई है, जो एक चिंताजनक स्थिति है. मोदी सरकार अपने वायदे के अनुरूप ना तो देश के दो करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष नौकरी दे पा रही है और ना ही महंगाई पर नियंत्रण रख पा रही है.

लाखों युवा हो रहें डिप्रेशन का शिकार

नई नौकरियां मिलना तो दूर लाखों युवा मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते घर बैठ गए हैं. यह मोदी सरकार की ही माया है कि अपने हकों के लिए आज किसान और मजदूर सड़कों पर हैं. देश की परिसंपत्तियां बेची जा रही है. देश को चंद पूंजीपति घरानों के हाथों गिरवी रख दिया गया है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में 44.23 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्रतिदिन सरप्लस: सीएम जयराम ठाकुर

देश में मची त्राहि-त्राहि

महामारी के इस दौर में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं भी हासिल नहीं हो रही है. देश में कहीं लोग ऑक्सीजन की कमी से मर रहे तो कहीं भुखमरी से कहीं अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे तो कहीं दवाइयां नहीं मिल रही. देश में त्राहि-त्राहि मची है और सरकार ने धृतराष्ट्र की तरह आंखों पट्टी बांध ली है. मोदी सरकार को भाषण बाजी छोड़कर जमीनी हकीकत को समझना चाहिए. आज स्थिति यह है कि रोम जल रहा है और नीरो चैन की बंसी बजा रहा है.

अर्थव्यवस्था को संभालें मोदी सरकार

राजेंद्र राणा ने कहा कि आज अरबों रुपए की लागत से बनने वाले संसद भवन और भाजपा कार्यालयों के निर्माण से देश का भला होने वाला नहीं है. ना ही गरीब को इससे कुछ लेना देना है. मोदी सरकार को जुमलेबाजी छोड़कर देश की गिरती अर्थव्यवस्था संभालनी चाहिए और आम आदमी का दर्द व पीड़ा समझनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:धर्मशाला में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल में 3.0 मापी गई तीव्रता

ABOUT THE AUTHOR

...view details