सुजानपुर: कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. राजेंद्र राणा ने कहा कि लॉकडाउन के बीच लगातार बढ़ रहे सीमेंट के दामों ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी है. प्रदेश में सड़कों की स्थिति ठीक नहीं है. हिमाचल में पैदा होने वाला सीमेंट सबसे मंहगा प्रदेश की जनता को ही मिल रहा है. फैक्ट्रियों की वजह से प्रदेश में पर्यावरण भी खराब हो रहा है.
कांग्रेस विधाक ने कहा कि आम आदमी के साथ-साथ टैक्स पेयर के धन पर भी सीमेंट के दाम बढ़ने से डाका डल रहा है, लेकिन सरकार इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है.ये प्रदेश की जनता के साथ सरासर अन्याय है. सीमेंट बनाने का रॉ मटेरियल भी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंहगा नहीं हुआ है. इसके बावजूद भी सीमेंट के दाम बढ़ रहे हैं.
राजेंद्र राणा ने कहा कि सरकारी निर्माण कार्यों के लिए करोड़ों रुपये का सीमेंट सरकार के खजाने से खरीदा जाता है. इस तरह सीमेंट कंपनियों को लाभ देने के लिए सरकारी खजाने को भी योजनाबद्ध तरीके से लुटाया जा रहा है.