सुजानपुर:जिला हमीरपुर में सुजानपुर टिहरा के वार्ड नंबर 1 में बने सुजानपुर पालमपुर मार्ग का कार्य शुरू हो गया है. इस सड़क पर वाहन चलाना तो दूर लोगों का पैदल गुजरना भी मुश्किल हो गया था. वहीं, अब लोगों की मांग के चलते नगर परिषद ने इस मार्ग का कार्य शुरु कर दिया है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है.
नगर परिषद पार्षद रमन भटनागर ने कहा कि होली से पहले ही इस मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा. सुजानपुर मैदान से बाजार को जोड़ने के लिए 1998 में इस मार्ग का निर्माण किया गया था. इस मार्ग से पालमपुर के लिये भी लोगों को सुविधा उपलब्ध हुई, लेकिन कुछ समय से इस मार्ग की स्थिति बहुत ही खराब थी. इस कारण स्थानीय लोगों समेत अन्य बाजार से गुजरने वाले लोगों को भी भारी दिक्कत पेश आ रही थी.