हमीरपुर: चार दिवसीय राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव ऐतिहासिक चौगान सुजानपुर में 7 मार्च से 10 मार्च तक मनाया जाएगा. जिला प्रशासन ने उत्सव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं आयोजन के लिए बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है.
इस सम्बंध में उपायुक्त हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में हमीर भवन में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया. इसके लिए पहली बैठक का आयोजन किया गया है बैठक में मेला अधिकारी समेत संबंधित विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया.