हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Sujanpur Holi Festival 2023 :पंजाबी गायिका मन्नत नूर को बुलाने पर विरोध -कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ तो हिंदू जागरण मंच करेगा बहिष्कार

सुजानपुर होली उत्सव शुरू होने से पहले ही इस बार विवादों में घिर गया है. हिंदू जागरण मंच ने पंजाबी गायिका मन्नत नूर का कार्यक्रम रद्द करने की मांग प्रशासन से कही है. ऐसा नहीं करने पर उनके कार्यक्रम का बहिष्कार करने की बात कही है.

Sujanpur Holi Festival 2023
Sujanpur Holi Festival 2023

By

Published : Mar 2, 2023, 11:52 AM IST

पंजाबी गायिका मन्नत नूर को बुलाने पर विरोध

हमीरपुर: सुजानपुर होली उत्सव का आगाज 5 मार्च को होना है,लेकिन इस बार राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव विवादों में फंसता नजर आ रहा है. दरअसल पंजाबी गायिका मन्नत नूर की स्टार नाइट को लेकर हिंदू जागरण मंच ने सवाल उठाकर इसे रद्द करने की मांग तेज कर दी है. इस सिलसिल में पिछले दिनों हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक को ज्ञापन सौंपा था. अब कई अधिकारियों को मेल भेजा गया है.

मेल भेजकर कार्यक्रम रद्द करने की मांग:इस ज्ञापन के जरिए राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव में स्टार नाइट के कलाकारों के चयन को लेकर विस्तृत मांग रखी गई थी. स्टार नाइट के कलाकारों के नाम पर होने के बाद अब हिंदू जागरण मंच हमीरपुर के पदाधिकारियों ने अतिरिक्त उपायुक्त और मेला अधिकारी एसडीम सुजानपुर को ईमेल के माध्यम से ज्ञापन भेजा है. इस ज्ञापन के माध्यम से अब सीधे तौर पर पंजाबी गायिका मन्नत नूर के कार्यक्रम को रद्द किए जाने की मांग उठाई गई.

कलाकार का सनातन धर्म से संबंध नहीं:हिंदू जागरण मंच हमीरपुर के जिला संयोजक कुलदीप शर्मा ने कहा कि सुजानपुर का होली मेला विशुद्ध रूप से सनातन धर्म का अभिन्न अंग है, इसमें किसी भी ऐसे कलाकार को चयनित/ आमंत्रित न किया जाए जिसका सनातन धर्म से संबंध नहीं हो. उन्होंने कहा उसे नहीं बुलाना चाहिए जिसकी सनातन धर्म में आस्था न हो और जो सनातन संस्कृति की पर्याप्त जानकारी न रखता हो.

छोटी काशी मंडी में हो चुका विरोध: उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मंडी में शिवरात्रि मेले की सांस्कृतिक संध्या के दौरान भी प्रशासन ने साबरी बंधुओं को बुलाकर न केवल सनातन धर्म, हिन्दु देवी -देवताओं तथा सनातन संस्कृति का ही अपमान किया और साथ ही हिमाचल प्रदेश की बहुसंख्यक हिंदू जनसंख्या का भी अपमान किया गया था.

हमीरपुर प्रशासन जानबूझकर कर रहा: कुलदीप शर्मा ने कहा कि हमीरपुर प्रशासन जानबूझकर सुजानपुर होली मेले में मन्नत नूर को बुलाकर पुनः सनातन धर्म को प्रदूषित करने वाली षड्यंत्रकारी हठधर्मिता का परिचय दे रहा, जिसे हिंदू समाज किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं करेगा.सुजानपुर होली मेले में बुलाई गई मन्नत नूर के कार्यक्रम को रद्द करें और किसी अन्य सनातनी महिला कलाकार को प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित करें.यदि फिर भी प्रशासन हिंदुओं की भावनाओं को आघात पहुंचाकर मन्नत नूर को ही प्रस्तुति के लिए आमंत्रित करता है तो हम समस्त हिंदू समाज से अनुरोध करेंगे कि वह मन्नत नूर के कार्यक्रम का बहिष्कार करें. बता दें कि मेला 8 मार्च तक आयोजित किया जाना है.

ये भी पढ़ें :Sujanpur Holi Festival 2023: 5 मार्च को होगा राष्ट्रीय स्तरीय होली उत्सव का आगाज, SDM डॉ. हरीश गज्जू मेला अधिकारी नियुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details