हमीरपुर: सुजानपुर होली उत्सव का आगाज 5 मार्च को होना है,लेकिन इस बार राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव विवादों में फंसता नजर आ रहा है. दरअसल पंजाबी गायिका मन्नत नूर की स्टार नाइट को लेकर हिंदू जागरण मंच ने सवाल उठाकर इसे रद्द करने की मांग तेज कर दी है. इस सिलसिल में पिछले दिनों हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक को ज्ञापन सौंपा था. अब कई अधिकारियों को मेल भेजा गया है.
मेल भेजकर कार्यक्रम रद्द करने की मांग:इस ज्ञापन के जरिए राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव में स्टार नाइट के कलाकारों के चयन को लेकर विस्तृत मांग रखी गई थी. स्टार नाइट के कलाकारों के नाम पर होने के बाद अब हिंदू जागरण मंच हमीरपुर के पदाधिकारियों ने अतिरिक्त उपायुक्त और मेला अधिकारी एसडीम सुजानपुर को ईमेल के माध्यम से ज्ञापन भेजा है. इस ज्ञापन के माध्यम से अब सीधे तौर पर पंजाबी गायिका मन्नत नूर के कार्यक्रम को रद्द किए जाने की मांग उठाई गई.
कलाकार का सनातन धर्म से संबंध नहीं:हिंदू जागरण मंच हमीरपुर के जिला संयोजक कुलदीप शर्मा ने कहा कि सुजानपुर का होली मेला विशुद्ध रूप से सनातन धर्म का अभिन्न अंग है, इसमें किसी भी ऐसे कलाकार को चयनित/ आमंत्रित न किया जाए जिसका सनातन धर्म से संबंध नहीं हो. उन्होंने कहा उसे नहीं बुलाना चाहिए जिसकी सनातन धर्म में आस्था न हो और जो सनातन संस्कृति की पर्याप्त जानकारी न रखता हो.