सुजानपुरःमंगलवार कोनगर परिषद सुजानपुर की बैठक हुई. इस बैठक में नगर परिषद के विकास कार्यों पर चर्चा की गई. बैठक में नगर परिषद सुजानपुर के अंतर्गत आने वाले सभी वार्ड के प्राकृतिक जल स्त्रोत कुएं और बावड़ियों के जीर्णोद्धार के बारे में फैसला लिया गया. हर वार्ड से एक प्राकृतिक जल स्त्रोत को सवारने की जिम्मेवारी पार्षदों को दे दी गई है. बैठक में शहर के अंतर्गत आने वाले सभी प्राचीन चबूतरों की कायाकल्प किया जाएगा.
विकास कार्य में तेजी लाने के निर्देश
इसके साथ ही वार्ड नंबर 3 और 4 से बीपीएल सर्वे को लेकर आपत्तियां दर्ज की गई हैं. इस पर शीघ्र ही इन वार्ड में बीपीएल सर्वे कर जरूरतमंद परिवारों को इस श्रेणी में शामिल किया जाएगा. बैठक में शहर के अंदर स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए गए. साथ ही शहर में लोगों को बैठने के लिए बेंच लगाने के लिए भी प्रस्ताव लाया गया.