सुजानपुर:भाजपा मंडल ने शनिवार को वर्चुअल जनसंवाद रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे केंद्र और प्रदेश सरकार की चलाई गई योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाएं.
उन्होंने कहा कि कृषि विभाग पशुपालन और किसानों के लिए कई योजनाएं चला रहा है. इस तरह की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना हमारा दायित्व हैं. वर्चुअल रैली में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर भी मौजूद रहे.
पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश की जनता इस योजना का लाभ उठाकर अपनी जीविका का निर्वाह कर सकती हैं. कृषि ही एक ऐसा माध्यम है. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रह रही जनता सब्जियां, जड़ी बूटियां फल आदि उगाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर सकती हैं. सरकार ने पशुपालन के लिए भी कई योजनाएं चला रखी है. उसका भी किसान फायदा उठा सकता है.