हमीरपुर:घर से दिवाली का त्यौहार मनाकर लौटे एक प्रवासी व्यक्ति का शव फंदे से लटका मिला. प्रवासी व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार राजेश कुमार घर से दिवाली मना कर अवाहदेवी स्थित अपने क्वार्टर में पहुंचा था. क्वार्टर से कुछ ही दूरी पर राजेश कुमार का शव झाड़ियों में पेड़ से फंदा पर लटका मिला.
मृतक के शव को शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आगामी छानबीन शुरू कर दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लाया गया है. बताया जा रहा है कि प्रवासी मजदूर की चार बेटियों और दो बेटे है.
वहीं, डीएसपी बड़सर जसवीर कुमार ने कहा कि एक प्रवासी व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.