हमीरपुर :सेना में सेवारत सूबेदार रविकांत का उनके पैतृक गांव में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनके बेटे हिमांशु ने उन्हें मुखाग्नि दी. सेना के अधिकारियों के अलावा भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी सहित बड़ी संख्या में लोग उनके अंतिम संस्कार में मौजूद रहे.
सैनिक सम्मान के साथ सूबेदार रविकांत का अंतिम संस्कार, 17 डोगरा रेजिमेंट में थे तैनात - हमीरपुर में हुआ राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
रविकांत पंजाब के अबोहर में 17 डोगरा रेजिमेंट में सूबेदार के पद पर तैनात थे. वीरवार को सुबह हार्ट अटैक आने से उसका निधन हो गया. रविकांत हमीरपुर जिला के चंबोह गांव के रहने वाले थे.
जानकारी के मुताबिक रविकांत पंजाब के अबोहर में 17 डोगरा रेजिमेंट में सूबेदार के पद पर तैनात थे. वीरवार को सुबह हार्ट अटैक आने से उसका निधन हो गया. रविकांत हमीरपुर जिला के चंबोह गांव के रहने वाले थे.उनकी पार्थिव देह लेकर आए नायब सूबेदार रूप सिंह ने बताया रविकांत ने सुबह नहाकर पूजा-पाठ किया था. उसके बाद तबीयत खराब हो गई. साथियों ने तुरंत उन्हें कमांड अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. रविकांत ने करीब ढाई साल बाद सेवानिवृत्त होना था.
TAGGED:
sainik died during service