भोरंज/हमीरपुर:उपमंडल भोरंज के विभिन्न क्सबों में शनिवार तक सुबह 7 बजे से 10 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जा रही थी, लेकिन हमीरपुर जिला में कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद पूरे उपमंडल को सील कर दिया गया है. इसके चलते भोरंज उपमंडल के सभी कसबों भरेड़ी, बस्सी, तरक्वाड़ी, जाहू, पट्टा, लदरौर, अवाहदेवी में कर्फ्यू में ढील के दौरान सख्ती के साथ सभी दुकानें बंद करवा दी गई. पुलिस की गाड़ी सख्ती से सभी क्षेत्रों का निरीक्षण कर रही हैं.
कोरोना से जंग: उपमंडल भोरंज में कर्फ्यू में की गई सख्ती, पूरे इलाके को किया गया सील - हमीरपुर की खबरें
शनिवार तक भोरंज में कर्फ्यू को लेकर दी जा रही ढील को भी बंद कर दिया गया है. हमीरपुर में कोरोना का मामला सामने आने के बाद पूरे उपमंडल को सील कर दिया गया है.
भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने भी लोगों से आग्रह किया कि लोग अपने घरों में ही रहे. इसके साथ ही राह चलते लोगों को विभागीय अधिकारियों की ओर से अवगत करवाया गया और उन्हें समझाया गया कि अगले आदेश आने तक वह अपने घरों में ही रहे. आदेश को न मानने वालों पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
भोरंज थाना प्रभारी एसएचओ कुलबन्त सिंह ने बताया कि विभागीय सूचना मिलने के बाद वाहनों के आने जाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है और सुबह 7 बजे से पहले पुलिस विभाग की ओर से मोर्चा संभालने के बाद सभी दुकानें भी बंद कर दी गई थी. पुलिस की गाड़ियां लगातार उपमंडल के विभिन्न इलाकों में घूम रही हैं, जिससे लोगों से घरों में रहने का आग्रह किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:लॉकडाउन के आगे बेबस अन्नदाता, फसल बचाने के लिए खेतों में उतरे बुजुर्ग किसान