हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

परीक्षा फार्म न भरने वाले विद्यार्थी भी दे पाएंगे पेपर, तकनीकी विश्वविद्यालय ने दी राहत - हिमाचल प्रदेश हिंदी समाचार

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने किसी कारणवश परीक्षा फार्म न भर पाने वाले विद्यार्थियों को राहत दी है. ऐसे विद्या‌र्थी अपने संबधित परीक्षा केंद्र में 21 जुलाई को शाम चार बजे तक अपनी प्रमाणिक ई-मेल और मोबाइल नंबर लिखवा कर परीक्षा में बैठ सकते हैं.

hamirpur hptu news, हमीरपुर एचपीटीयू न्यूज
फोटो.

By

Published : Jul 19, 2021, 8:12 PM IST

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh Technical University) हमीरपुर ने किसी कारणवश परीक्षा फार्म न भर पाने वाले विद्यार्थियों को राहत दी है. तकनीकी विवि के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने कहा कि जो विद्यार्थी किसी कारणवश अपना परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं. ऐसे विद्या‌र्थी अपने संबधित परीक्षा केंद्र में 21 जुलाई को शाम चार बजे तक अपनी प्रमाणिक ई-मेल और मोबाइल नंबर लिखवा कर परीक्षा में बैठ सकते हैं.

तकनीकी विवि ऐसे विद्यार्थियों का परीक्षा शुल्क लेट फीस सहित बाद में लेगा. उन्होंने ऐसे सभी विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र अधीक्षक के साथ संपर्क करने के निर्देश दिए. इस निर्णय से इंजीनियरिंग, फॉर्मेसी संकाय के सैंकड़ों विद्या‌र्थियों को लाभ मिलेगा, जो किसी कारणवश अपना परीक्षा फॉर्म जमा नहीं करवा सके हैं.

गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य काफी प्रभावित हुआ है विश्वविद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है इसके अलावा तकनीकी विश्वविद्यालय फाइनल ईयर के छात्रों के अलावा अधिकतर छात्रों की परीक्षाएं ऑनलाइन ही ले रहा है, ताकि कोरोना महामारी से सबका बचाव हो सके.

कुलपति प्रोफेसर एसपी बंसल का कहना है कि कोरोनावायरस से बचाव के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा सावधानी बरती जा रही है. वहीं, उन्होंने सभी विद्यार्थियों से सावधानी बरतने की अपील भी की है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली से लौटे CM जयराम ठाकुर, PM से क्या हुई बातचीत? पढ़ें पूरी खबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details