हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर बीटेक की पढ़ाई इंग्लिश के साथ ही हिंदी माध्यम में करवाने वाला देश का पहला विश्वविद्यालय बनेगा. आगामी शैक्षणिक सत्र से विद्यार्थियों को यह विकल्प उपलब्ध करवाया जाएगा. राष्ट्रीय भाषा हिंदी के प्रयोग को अधिमान देते हुए तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने एक और बड़ा निर्णय लिया है.
अब हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर अंग्रेजी माध्यम के साथ ही बीटेक की पढ़ाई हिंदी माध्यम में भी करवाएगा. इससे अब प्रदेश के सैकड़ों विद्यार्थियों के पास अब अंग्रेजी के साथ ही हिंदी में भी बीटेक का कि पढ़ाई करने का विकल्प उपलब्ध होगा.
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर एसपी बंसल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में हिंदी भाषा के इस्तेमाल पर बल दिया गया है इसके तहत अब तकनीकी विश्वविद्यालय नहीं रही बीटेक की पढ़ाई के लिए हिंदी का विकल्प देने का निर्णय लिया है आगामी सत्र से यह विकल्प विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध होगा.