हमीरपुर: शहर के मल्टीमीडिया सेंटर में कंप्यूटर की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की कक्षाएं निरंतर लग रही हैं. कक्षाओं के दौरान कोई समस्या पेश न आने पर विद्यार्थी लगातार सेंटर में पहुंचकर शिक्षकों से अपने डाउट क्लियर करवा रहे हैं, हालांकि इस दौरान सामाजिक दूरी के नियम और अन्य कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जा रहा है.
बस स्कूल हमीरपुर के प्रधानाचार्य नीना ठाकुर का कहना है कि मल्टी मीडिया सेंटर में लगातार विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं. नियमों के अनुसार सेंटर में पढ़ाई करवाई जा रही है. उनका कहना है कि छात्र पढ़ाई में पेश आ रही समस्याओं के हल के लिए लगातार अध्यापकों से संपर्क कर रहे हैं.