हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में खड्ड पार करते हुए बहे छात्र और तीन अध्यापक, लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला - heavy rainfall

11वीं कक्षा के छात्र सहित तीन अध्यापक पानी तेज बहाव में बह के गए. प्रदेश में भारी बारिश के बाद नदी नाले उफान पर हैं.

हमीरपुर में खड्ड पार करते हुए बहे छात्र और तीन अध्यापक

By

Published : Aug 19, 2019, 2:28 PM IST

हमीरपुर: प्रदेश में भारी बारिश के बाद नदी नाले उफान पर हैं. सोमवार को हमीरपुर जिले के लोअर हड़ेटा स्कूल का एक छात्र और तीन अध्यापक खड्ड पार करते समय पानी के तेज बहाव में काफी दूर तक बह गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें बड़ी मशक्कत कर के बाहर निकाला.

वीडियो

बता दें कि 11वीं कक्षा के छात्र अनुराग को बचाते हुए स्कूल प्रधानाचार्य सुनील शर्मा, शारीरिक शिक्षा अध्यापक पवन कुमार और पूर्व सैनिक सुरेश कुमार तेज बहाव में बह गए.
स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को बाहर निकाला गया और उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गलोड़ में लाया गया.

ये भी पढ़ें: भूस्खलन से बढ़ी लोगों की परेशानी, शिमला-करसोग मार्ग बंद होने से फंसे सैकड़ों यात्री

बता दें कि भारी बारिश के बावजूद भी हमीरपुर जिला में स्कूलों में अवकाश नहीं दिया गया है जिस कारण कई जगहों पर छात्रों को स्कूल तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे जिला प्रशासन की व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details