हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने पिछले तीन साल में किसी भी प्रकार की कोई फीस या शुल्क बढ़ौतरी नहीं की है. जब से तकनीकी विश्वविद्यालय ने अपने परिसर में आठ विषयों की कक्षाएं शुरू की है, तब से लेकर अभी तक कोई फीस नहीं बढ़ाई गई है. तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक एवं जनसंपर्क अधिकारी प्रोफेसर कुलभूषण चंदेल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में किसी भी प्रकार की फीस बढ़ाना विद्यार्थियों के साथ अन्याय है.
आम विद्यार्थियों को किया जा रहा भ्रमित
उन्होंने कहा कि छात्र संगठन आए दिन समाचार प्रकाशित करके आम विद्यार्थियों को भ्रमित कर रहे हैं. लेकिन तकनीकी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने किसी भी प्रकार की कोई अतिरिक्त ट्यूशन फीस बढ़ाने का फैसला नहीं लिया है. जहां तक छात्र संगठन पीजी विषयों के विद्यार्थियों की ट्यूशन फीस के अलावा अन्य शुल्क को माफ करने की मांग उठा रही है, तो यह मामला इसी महीने प्रस्तावित तकनीकी विश्वविद्यालय के शासक मंडल की बैठक में रखा जाएगा है.
विद्यार्थियों के हित में तकनीकी विश्वविद्यालय प्रबंधन