भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के कड़ोहता गांव की आरुषि कतना बाल विज्ञान कांग्रेस सम्मलेन (चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस सम्मेलन) में राज्य स्तर पर मजबूती से प्रतिनिधित्व करने के लिये कड़ी मेहनत कर रही है. इसके लिये ग्रामीणों के बीच जाकर सौर ऊर्जा के उपकरणों के उपयोग व उसकी उपयोगिता पर मुंडखर पंचायत के ग्रामीणों व जाहू बाजार के दुकानदारों का सर्वे करके महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई है.
दसवीं कक्षा की छात्रा है आरुषि
बिलासपुर जिला के घुमारवीं डीएवी पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली आरुषि कतना ने जिला स्तर से राज्य स्तर के लिये चयनित हुई है. आरुषि कतना ने भोरंज उप मंडल की सुनैहल खड्ड के किनारे मुंड़खर में लगे आरपी सुमन सौर ऊर्जा प्लांट के दो सौ और पांच सौ मेगावाट के प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान प्लांट के इंजीनियर शिवम छाबड़ा से आरुषि कतना ने कैसे सूर्य के ऊर्जा प्राप्त होती है. प्लांट से उत्पन्न बिजली को कैसे एकत्रित किया जाता है और कहां बेची जाती है, इसके लाभ और हानि क्या है, जैसी अनेकों जानकारियां हासिल की.