हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर की सड़कें तालाब बन चुकी हैं. जिस बात से नगर परिषद हमीरपुर वार्ड नं 3 प्रतापनगर के लोग खासे नाराज हैं. यहां हल्की सी बारिश के बाद सड़कों पर पानी खड़ा हो जाता है और सड़कें तालाब बन जाती हैं. बारिश के बाद सड़कों पर जमा पानी दुकानों के अंदर आ रहा है जिस कारण स्थानीय दुकानदारों के साथ-साथ लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय निवासी ने दी जानकारी
स्थानीय निवासी एवं दुकानदार राजेश्वरी ने बताया कि यहां पर काफी लंबे समय से यह दिक्कत बनी हुई है. लगभग 1 वर्ष से यह समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. उन्होंने बताया कि इस बारे में कई बार उच्चाधिकारियों को भी अवगत करवाया लेकिन समस्या फिर भी वैसी की वैसी ही बनी हुई है. यहां तक की कई बार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई लेकिन वहां से भी समस्या का कोई हल नहीं हो पाया.
मुख्यमंत्री संकल्प सेवा हेल्पलाइन भी नही कर पाई समाधान