हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर परिषद हमीरपुर की सड़कें बनी तालाब, स्थानीय लोगों में रोष

नगर परिषद हमीरपुर की सड़कें तालाब बन चुकी हैं. जिस बात से नगर परिषद हमीरपुर वार्ड नंबर-3 प्रतापनगर के लोग खासे नाराज हैं. स्थानीय निवासी एवं दुकानदार राजेश्वरी ने बताया कि यहां पर काफी लंबे समय से यह दिक्कत बनी हुई है. लगभग 1 वर्ष से यह समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है.

Streets of Municipal Council Hamirpur became pond
फोटो.

By

Published : Apr 21, 2021, 7:52 PM IST

हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर की सड़कें तालाब बन चुकी हैं. जिस बात से नगर परिषद हमीरपुर वार्ड नं 3 प्रतापनगर के लोग खासे नाराज हैं. यहां हल्की सी बारिश के बाद सड़कों पर पानी खड़ा हो जाता है और सड़कें तालाब बन जाती हैं. बारिश के बाद सड़कों पर जमा पानी दुकानों के अंदर आ रहा है जिस कारण स्थानीय दुकानदारों के साथ-साथ लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

स्थानीय निवासी ने दी जानकारी

स्थानीय निवासी एवं दुकानदार राजेश्वरी ने बताया कि यहां पर काफी लंबे समय से यह दिक्कत बनी हुई है. लगभग 1 वर्ष से यह समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. उन्होंने बताया कि इस बारे में कई बार उच्चाधिकारियों को भी अवगत करवाया लेकिन समस्या फिर भी वैसी की वैसी ही बनी हुई है. यहां तक की कई बार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई लेकिन वहां से भी समस्या का कोई हल नहीं हो पाया.

मुख्यमंत्री संकल्प सेवा हेल्पलाइन भी नही कर पाई समाधान

वहीं जब इस बारे में मुख्यमंत्री संकल्प सेवा हेल्पलाइन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि यह समस्या 16 जनवरी 2021 को दर्ज की गई थी. इस समस्या का वरिष्ठ स्तर पर समाधान करते हुए 5 फरवरी 2021 को ही बंद कर दिया गया है.

सेवा संकल्प हेल्पलाइन भी सवालों के घेरे में

गौरतलब है कि नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 3 में समस्या जस की तस बनी हुई हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन भी सवालों के घेरे में बनी हुई है क्योंकि इस समस्या को एक दो बार नहीं बल्कि दर्जनों बार मुख्यमंत्री संकल्प सेवा हेल्पलाइन पर दर्ज करवाया गया है.

ये भी पढ़ें:लाहौल-स्पीति के सिस्सू में बनेगा देश का सबसे ऊंचा क्रिकेट स्टेडियम, जल्द होगा निर्माण कार्य शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details