हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर में स्ट्रीट लाइट की समस्या विकराल होती जा रही है. हालात ऐसे हैं कि स्ट्रीट लाइटों का जिम्मा देखने वाली कंपनी नगर परिषद के अधिकारियों व पदाधिकारियों की सुनवाई करने को तैयार नहीं है.
एक नहीं बल्कि तीन से चार बार इस कंपनी को नोटिस जारी हो चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. नगर परिषद की सोमवार को आयोजित बैठक में पार्षदों ने स्ट्रीट लाइट को लेकर आवाज उठाई है. बता दें कि शहर में 100 जगह पोल लगाए गए हैं, जिन पर अभी तक स्ट्रीट लाइट्स नहीं लगी हैं.