हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्ट्रीट लाइट की समस्या के सामने नगर परिषद ने टेके घुटने, कंपनी का टेंडर रद्द करने की उठाई मांग - नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास

नगर परिषद हमीरपुर के पदाधिकारियों ने भी अब स्ट्रीट लाइटों की समस्याओं के आगे हाथ खड़े कर दिए हैं. हालात ऐसे हैं कि स्ट्रीट लाइटों के संचालन की व्यवस्था एक निजी कंपनी के हवाले है. नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास का कहना है कि कंपनी ने उन्हें पूरी तरह से धोखा दिया है. जिस वजह से थक हार कर अब नगर परिषद के अधिकारियों ने विभाग निदेशालय से कंपनी का टेंडर रद्द करने की मांग उठाई है.

photo
फोटो

By

Published : Jul 17, 2021, 7:30 PM IST

हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के पदाधिकारियों ने भी अब स्ट्रीट लाइटों की समस्याओं के आगे हाथ खड़े कर दिए हैं. हालात ऐसे हैं कि स्ट्रीट लाइटों के संचालन की व्यवस्था एक निजी कंपनी के हवाले हैं. इस निजी कंपनी की मनमानी की वजह से नगर परिषद हमीरपुर के पदाधिकारियों ने भी घुटने टेक दिए हैं. लोगों की समस्याओं की सुनवाई नहीं हो रही है.

वहीं, दूसरी ओर नगर परिषद हमीरपुर के पदाधिकारियों की कंपनी के अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं. जिस वजह से थक हार कर अब नगर परिषद के अधिकारियों ने विभाग निदेशालय से कंपनी का टेंडर रद्द करने की मांग उठाई है.

वीडियो

स्थानीय निवासी सुशील शर्मा का कहना है कि नगर परिषद हमीरपुर के कई स्ट्रीट में स्ट्रीट लाइटों की समस्या पेश आ रही है. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर लंबे समय से स्ट्रीट लाइट नहीं लग पाई है जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं.

नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास का कहना है कि कंपनी ने उन्हें पूरी तरह से धोखा दिया है. नगर परिषद के गठन को हुए 6 महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक कंपनी की तरफ से ना तो स्ट्रीट लाइट की मरम्मत हो पाई है और न ही कोई विकास कार्य हो पाया है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में दो नशा तस्कर गिरफ्तार, 1 किलो 330 ग्राम चरस बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details