हमीरपुर में आवारा कुत्तों की नसबंदी कराने की मुहिम तेज. हमीरपुर: शहर में आवारा कुत्तों पर नकेल कसने के लिए नगर परिषद के द्वारा मुहिम तेज कर दी गई है. इसी कड़ी में नगर परिषद ने एक ही दिन में आधा दर्जन आवारा कुत्तों को पकड़ उनकी नसबंदी करवाई. नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी अक्षित गुप्ता ने बताया कि बिलासपुर में कुत्तों को पकड़ने की ट्रेनिंग करवाने के बाद अब हमीरपुर शहर में कुत्तों को पकड़ने के लिए काम शुरू कर दिया गया है. (Stray dogs sterilization in Hamirpur)
हमीरपुर शहर में 400 के करीब आवारा कुत्ते घूम रहे हैं, जिन्हें पकड़ने का काम किया जा रहा है. बता दें कि पिछले दो माह पहले आवारा कुत्तों के हमले से एक बच्ची की मौत का मामला भी सामने आया था. नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी अक्षित गुप्ता ने बताया कि बिलासपुर में हमीरपुर नगर परिषद के कुछ कर्मचारियों को कुत्तों को पकड़ने की ट्रेनिंग दी गई है और अब कर्मचारियों ने शहर में पांच से छह कुत्तों को पकड़ा है.
हमीरपुर में आवारा कुत्तों की नसबंदी. इस बारे में नगर परिषद के अध्यक्ष मनोज मिन्हास ने कहा कि कुछ दिनों पहले आवारा कुत्तों द्वारा बच्चों को काटने के कुछ मामले सामने आए थे और उसके बाद ही नगर परिषद ने आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए मुहिम चलाई है. उन्होंने बताया कि पांच छह कुत्तों को पकड़ा गया है और आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए कर्मचारी काम कर रहे हैं.
कार्यकारी अधिकारी अक्षित गुप्ता ने बताया कि कुत्तों के रजिस्ट्रेशन के लिए लोग आगे नहीं आ रहे हैं. ऐसे में उन्होंने शहर के निवासियों से अपील की है कि वे घर में रखे हुए पालतू कुत्तों के रजिस्ट्रेशन के लिए आगे आएं और इस बारे में नगर परिषद में संपर्क करें. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं करते हैं तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. (Stray dogs in Hamirpur) (Hamirpur Municipal Council)
ये भी पढ़ें:हमीरपुर में आवारा कुत्तों का आतंक, तीन साल की मासूम को नोच-नोच कर मार डाला