हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में 6 साल की मासूम मनीषा पर आवारा कुत्ते ने किया जानलेवा हमला - hamirpur news hindi

हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर 7 में 6 साल की बच्ची को आवारा कुत्तों ने अपना निशाना बनाया है और बुरी तरह से घायल कर दिया है. यहां पहले भी आवारा कुत्तों के काटने से एक मासूम बच्ची की जान जा चुकी है. ऐसे में कहीं न कहीं नगर परिषद हमीरपुर की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहा है.

stray dog terror in hamirpur
हमीरपुर में लावारिस कुत्तों का आतंक

By

Published : Dec 24, 2022, 4:12 PM IST

हमीरपुर में लावारिस कुत्तों का आतंक

हमीरपुर:हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर 7 में एक बार फिर आवारा कुत्तों ने एक मासूम बच्ची पर हमला किया है. इस घटना में 6 साल की बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई है. यह बच्ची प्रवासी परिवार से संबंध रखती है. घायल बच्ची के पिता की भी मौत हो गई है और उसकी मां मजदूरी कर अकेले दोनों बच्चों का पालन पोषण करती है. (Stray dogs attacked in Hamirpur)

बता दें कि पिछले महीने ही हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर 8 में आवारा कुत्तों के झुंड ने 3 साल की बच्ची किरन को नोच कर मौत के घाट उतार दिया था. अब ताजा मामले में एक बार फिर एक 6 साल की बच्ची को आवारा कुत्तों ने अपना निशाना बनाया है और बुरी तरह से घायल कर दिया है. घायल लड़की का परिवार इतना गरीब है कि रेबीज का टीका लगवाने के लिए भी उनके पास पैसे नहीं है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने इस परिवार की मदद करने के नगर परिषद और प्रशासन से मांग उठाई है.

घायल बच्ची मनीषा की मां राम कुमारी का कहना है कि उनकी बेटी दूसरी कक्षा में पढ़ती है और शनिवार को अचानक आवारा कुत्ते ने उसे काट दिया. उन्होंने कहा कि अकेले ही वह अपने दोनों बच्चों का पालन पोषण करती है और अब उनके पास इतने पैसे नहीं है कि बच्चे का इलाज करवा पाए. वहीं, नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 7 के स्थानीय निवासी अनमोल कुमार का कहना है कि स्कूल जाते वक्त बच्ची को कुत्ते ने काटा है. उन्होंने कहा कि यह परिवार गरीब है. ऐसे में नगर परिषद और प्रशासन इस परिवार की मदद करे. (Stray dogs attacked in Hamirpur)

वहीं, नगर परिषद हमीरपुर (Nagar Parishad Hamirpur) के अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास का कहना है कि यह मामला उनके ध्यान में है. उन्होंने कहा कि आवारा कुत्तों के आतंक से निपटने के लिए नगर परिषद हमीरपुर ने अपने कर्मचारी ट्रेनिंग के लिए बिलासपुर भेजे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस समस्या के समाधान के लिए कार्य किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर में आवारा कुत्तों का आतंक, तीन साल की मासूम को नोच-नोच कर मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details