सुजानपुर: कोरोना वायरस के चलते लगाए गए कर्फ्यू में ढील के दौरान अब पुस्तक विक्रेता की दुकानें भी खुली रहेंगी. हमीरपुर में स्टेशनरी की दुकानें सुबह सात से 10 बजे बजे तक खुली रहेंगी.
लॉकडाउन: स्टेशनरी की दुकानें खुलने पर लोगों ने जताई खुशी - हमीरपुर में स्टेशनरी की दुकानें
कोरोना वायरस के चलते लगाए गए कर्फ्यू में ढील के दौरान अब पुस्तक विक्रेता की दुकानें भी खुली रहेंगी. हमीरपुर में स्टेशनरी की दुकानें सुबह सात से 10 बजे बजे तक खुली रहेंगी.
इस दौरान लोग जरूरी सामान के अलावा छात्रों के लिए किताबें और स्टेशनरी खरीद सकते हैं. सुजानपुर में शनिवार सुबह सात बजे से दस बजे तक स्टेशनरी की दुकानें खुली रहीं. लोगों ने स्टेशनी की दुकानें खुलने पर खुशी जाहिर की है.
बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के चलते सारे स्कूल बंद हैं. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई पर भी इसका असर पड़ रहा है. अब स्टेशनरी की दुकानें खुलने से छात्रों को पढ़ाई के लिए किताबें और स्टेशनरी का सामान उपलब्ध होगा, जिससे वे घर बैठे अपनी पढ़ाई कर सकते हैं.