हमीरपुर:हमीरपुर जिले के भोरंज में महिला की बर्बर पिटाई के मामले में शनिवार को कोर्ट में पीड़िता का बयान दर्ज कराया गया. मामले में भोरंज थाना में शुक्रवार को केस दर्ज किया गया था और पांच लोगों को इसमें नामजद किया गया. बता दें, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा था. वहीं, पीड़िता महिला की सास समेत पांच लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि 31 अगस्त को पीड़िता की सांस समेत पांच लोगों ने महिला के बाल काट कर मुंह काला करके गांव भर में घुमा-घुमा कर पीटा. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.
दरअसल, पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि जब वह 31 अगस्त को अपने घर में पहुंची तो राजो देवी, केसरी देवी और रमेश चंद इनके घर आए. महिला ने कहा कि उसकी सास आशा देवी इस दौरान घर पर ही मौजूद थी. उसके सास और घर पर आए अन्य लोगों ने उसके साथ लड़ाई झगड़ा शुरू किया और उसकी पिटाई भी की. पीड़िता ने कहा कि उसकी सास ने उसको पकड़ा और कैंची से इसके बाल काट दिए. यही नहीं इसके मुंह पर कालिख पोत दी. सास आशा देवी और राजो देवी ने दुपट्टे से पीड़िता को बांधा और गांव में घुमाने ले गई. इस दौरान पीड़ित के गांव के ही एक अन्य व्यक्ति प्रताप सिंह ने पीड़िता को रास्ते में रोक कर थप्पड़ मारा. मामले में भोरंज थाना में केस दर्ज होने के बाद शनिवार को पुलिस ने कोर्ट में पीड़िता के बयान दर्ज करवाए हैं.