हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में हुए खूनी संघर्ष के मामले में दोनों पक्षों में समझौता, अब कोरोना नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई करेगी पुलिस - Attack on family of groom

हमीरपुर के वार्ड नंबर 5 में बेटी के प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने रातों-रात लुधियाना से हमीरपुर पहुंच कर वर पक्ष के परिजनों के साथ मारपीट की थी. इस घटना में लड़की के परिजन रात करीब तीन बजे दरवाजा तोड़ कर वर पक्ष के घर मे घुसे थे और वर पक्ष के परिजनों के साथ मारपीट कर बेटी को अपने साथ वापिस ले गए थे. हालांकि अब दोनों पक्षों में समझौता हो गया है, लेकिन कोरोना कर्फ्यू के नियमों की अवहेलना और उत्पात मचाने पर पुलिस इन पर कार्रवाई करेगी.

Photo
फोटो

By

Published : Jun 14, 2021, 6:40 AM IST

हमीरपुर:नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 5 में बीते बुधवार हुए खूनी संघर्ष में आखिरकार दोनों पक्षों में समझौता हो गया है. हालांकि, कानून का उल्लंघन करने पर पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. कर्फ्यू के दौरान बिना कोविड ई-पास और बिना कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट के प्रदेश में प्रवेश पर मामला दर्ज किया गया है. कर्फ्यू के दौरान रात के समय मारपीट करने और उत्पात मचाने पर कार्रवाई की जाएगी.

दोनों पक्षों में समझौता

सदर थाना हमीरपुर के एसएचओ प्रशांत ठाकुर ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों में समझौता हो गया है, लेकिन आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत इस केस में कार्रवाई की जाएगी. कोरोना कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन किया गया है.

ये था पूरा मामला

नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 5 में बेटी के प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने रातों-रात लुधियाना से हमीरपुर पहुंच कर वर पक्ष के परिजनों के साथ मारपीट की थी. इस घटना में लड़की के परिजन रात करीब तीन बजे दरवाजा तोड़ कर वर पक्ष के घर मे घुसे थे और वर पक्ष के परिजनों के साथ मारपीट कर बेटी को अपने साथ वापिस ले गए थे. हालांकि, अब दोनों पक्षों में समझौता हो गया है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में पर्यटकों की भारी भीड़, पिछले 36 घंटों में आई 5 हजार गाड़ियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details