हमीरपुर:नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 5 में बीते बुधवार हुए खूनी संघर्ष में आखिरकार दोनों पक्षों में समझौता हो गया है. हालांकि, कानून का उल्लंघन करने पर पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. कर्फ्यू के दौरान बिना कोविड ई-पास और बिना कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट के प्रदेश में प्रवेश पर मामला दर्ज किया गया है. कर्फ्यू के दौरान रात के समय मारपीट करने और उत्पात मचाने पर कार्रवाई की जाएगी.
दोनों पक्षों में समझौता
सदर थाना हमीरपुर के एसएचओ प्रशांत ठाकुर ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों में समझौता हो गया है, लेकिन आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत इस केस में कार्रवाई की जाएगी. कोरोना कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन किया गया है.