हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देश में कांग्रेस की वापसी का रास्ता हिमाचल से ही निकलेगा- अनीता वर्मा - हमीरपुर कांग्रेस ने मनाया जश्न

महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अनीता वर्मा ने कहा है कि देश में कांग्रेस की वापसी का रास्ता हिमाचल से निकलेगा. हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमीरपुर गांधी चौक पर जमकर पटाखे फोड़े. पटाखे फोड़ कर जीत का जश्न मनाते हुए लड्डू बांटे गए. (Former MLA Anita Verma) (Hamirpur Congress celebrated)

himachal election result 2022
हमीरपुर कांग्रेस ने मनाया जश्न

By

Published : Dec 9, 2022, 3:33 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल से ही देश में कांग्रेस के वापसी का रास्ता निकलेगा. हिमाचल में कांग्रेस सत्ता में आ गई है और अब देश में भी कांग्रेस सत्ता का रुख करेगी. महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अनीता वर्मा ने हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है. हमीरपुर के ऐतिहासिक गांधी चौक पर कांग्रेस पार्टी की जीत का जश्न मनाने के बाद वह मीडिया कर्मियों से रूबरू रही थी.

आपको बता दें कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमीरपुर गांधी चौक पर जमकर पटाखे फोड़े. पटाखे फोड़ कर जीत का जश्न मनाते हुए लड्डू बांटे गए. सोनिया गांधी जिंदाबाद और प्रियंका गांधी जिंदाबाद के नारों से हमीरपुर का गांधी चौक गूंज उठा. कांग्रेस पदाधिकारियों ने इस जीत का श्रेय जनबल को दिया है. कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस की यह जीत जनता की जीत है. कांग्रेस के पास कई ऐसे चेहरे हैं, जिनमें से मुख्यमंत्री चुना जा सकता है.

पूर्व विधायक अनीता वर्मा ने कहा देश में कांग्रेस की वापसी का रास्ता हिमाचल से ही निकलेगा.

जाहिर है कि हिमाचल प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. हमीरपुर जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों में से 4 पर कांग्रेस उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया है. इसी जीत का जश्न हर एक जगह मनाया गया. जीत का जश्न मनाने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांधी चौक पर एकत्रित हुए और जमकर पटाखे फोड़े.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में 1% से भी कम वोट से बदली सरकार, 38000 वोट कम पाकर 15 सीटों से पिछड़ी भाजपा

पूर्व विधायक अनीता वर्मा ने हमीरपुर सीट पर पार्टी की हार को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर सीट पर पार्टी का टिकट देरी से तय हुआ था, जिस वजह से प्रत्याशी को चुनावी तैयारी काफी कम समय मिला था. इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी लंबे समय से प्रयास कर रहे थे और उन्होंने जीत हासिल की है. (Former MLA Anita Verma) (himachal assembly elections 2022) (himachal election result 2022)

ABOUT THE AUTHOR

...view details