हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में महिलाओं की प्रताड़ना से जुड़े हुए संवेदनशील मामलों की पड़ताल करने के लिए सोमवार को राज्य महिला आयोग (State Women Commission) की अध्यक्ष डेजी ठाकुर महिला थाना हमीरपुर पहुंचीं. थाना में पहुंचकर उन्होंने महिलाओं से जुड़े हुए मामलों पर पुलिस अधिकारियों से विस्तृत बात भी की. हालांकि मामला के संवेदनशील होने पर इसका खुलासा नहीं किया गया.
महिला आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर (Daisy Thakur) ने कहा कि जिले में साइबर क्राइम (Cyber Crime) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जोकि चिंता का विषय है. महिला थाने में महिला शिकायतों पर की गई कार्रवाई, विशेषकर महिला उत्पीड़न, दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा और साइबर क्राइम के मामलों के निपटारे की जानकारी ली. इसके साथ ही हमीरपुर जिला में यौन उत्पीड़न जैसे संगीन मामलों पर पुलिस की कार्रवाई की भी जानकारी ली.
इसके बाद महिला आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर ने वन स्टॉप सेंटर का भी दौरा किया. उन्होंने बताया कि वन स्टॉप सेंटर (One Stop Center) का गठन प्रत्येक जिले में किया गया है, जिसमें महिला उत्पीड़न से पीड़ित महिला जब शिकायत दर्ज करवाती है, तो उसके कुछ दिन रहने की व्यवस्था भी वन स्टॉप सेंटर में की गई है.