हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BJP किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बागवानी मंत्री के बयान का किया समर्थन, कही ये बात - सेब के गिरते दाम पर राजनीति

भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने बागवानी मंत्री के बयान का समर्थन किया है. हमीरपुर में भाजपा किसान मोर्चा के जिला पदाधिकारियों की बैठक के बाद मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए उन्होंने बागवानी मंत्री के बयान को जायज ठहराया है.

बागवानी मंत्री के बयान का समर्थन
बागवानी मंत्री के बयान का समर्थन

By

Published : Sep 3, 2021, 2:25 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल में सेब के गिरते दामों के बीच मचे घमासान पर बागवानी मंत्री के बयान की चर्चा प्रदेशभर में हो रही है. विपक्षी दल इसे बागवानों के साथ मजाक बता रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर भी उनके बयान की आलोचना कर चुके हैं.

वहीं, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने बागवानी मंत्री के बयान को सही बताया है. हमीरपुर में भाजपा किसान मोर्चा के जिला पदाधिकारियों की बैठक के बाद मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए उन्होंने बागवानी मंत्री के बयान को जायज ठहराया है. सेब के दामों को लेकर भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने इसे डिमांड और सप्लाई का खेल भी बताया है. उन्होंने कहा कि पिछली दफा किसानों को सेब के अच्छे दाम मिले थे, तो वहीं इस बार दाम इतने अच्छे नहीं मिले हैं.

वीडियो

देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी किसानों के हित के लिए कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साल बागवानों को बेहतर दाम मिले थे. अभी तक कृषि कानून लागू नहीं हो पाए हैं, जब नए कृषि कानून लागू होंगे तो किसानों को और बेहतर दाम मिलेंगे. बागवानी मंत्री ने उचित बयान दिया है यदि पैकेजिंग का खर्च कम किया जाएगा तो ज्यादा आमदनी होगी.

गौरतलब है कि भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के किसान मोर्चा के प्रभारी भी हैं. वह संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में उन्होंने जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: जल्द ही UNESCO की विश्व धरोहर लिस्ट में जुड़ेगी कुल्लू घाटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details