हमीरपुर: जिला हमीरपुर की शान माने जाने वाले हमीर उत्सव के आयोजन पर संशय खत्म हो गया है. जिला प्रशासन ने इस बार 6 और 7 दिसंबर को हमीर उत्सव के आयोजन का निर्णय लिया है.
पिछले कई दिनों से बजट की कमी को आधार बनाकर सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन की आलोचना हो रही थी. वहीं, कांग्रेस ने भी इसके खिलाफ सवाल उठाना शुरू कर दिए थे. जिला प्रशासन ने अपना स्टैंड क्लियर करते हुए आयोजन के लिए कसरत शुरू कर दी है.
उभरते हुए स्थानीय कलाकारों का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया जाएगा. हर वर्ष की भांति उत्सव के उपलक्ष्य में एक स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाएग. हमीरपुर उत्सव में खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी. जिसके अंतर्गत वॉलीबॉल और कबड्डी के मुकाबले करवाए जाएंगे. छोटे बच्चों के लिए हेल्दी बेबी शो, फैंसी ड्रेस और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.इसके अतिरिक्त लोगों के लिए म्यूजिकल चेयर, जुंबा जैसी तमाम गतिविधियां भी करवाई जाएंगी.