सुजानपुर: जिला हमीरपुर के सुजानपुर टीहरा की सीएसडी कैंटीन में भूतपूर्व सैनिकों को कैंटीन में सामान मिलना शुरू हो गया है. बता दें कि बीते दिनों सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग ना होने के चलते उपमंडल अधिकारी द्वारा कैंटीन को बंद करवा दिया गया था. जिसके लिए भूतपूर्व सैनिकों को सामान लेने में दिक्कत पेश आ रही थी.
वहीं, कैंटीन में लोगों को अब समान एक-एक करके ही मिल रहा है और लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रख रहे हैं. कैंटीन में सामान सुबह 9:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक दिया जा रहा है, लेकिन शनिवार को समान 9:00 से 1:00 बजे तक ही दिया जाएगा. जिसको लेकर कैंटीन में सूचना बोर्ड लगा दिया गया है.