हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चयन आयोग ने स्थगित की परीक्षाएं, कोरोना के चलते लिया फैसला - पोस्ट कोड की मूल्यांकन परीक्षा स्थगित

कर्मचारी चयन आयोग ने चार पोस्ट कोड की लिखित परीक्षाएं और एक पोस्ट कोड की मूल्यांकन परीक्षा स्थगित कर दी है. आयोग के सहसचिव राजीव ठाकुर का कहना है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण यह परीक्षाएं स्थगित की गई हैं. उन्होंने ने बताया कि परीक्षाओं के आयोजन की तिथि बाद में तय की जाएंगी.

Photo
फोटो

By

Published : Apr 20, 2021, 10:34 PM IST

हमीरपुर:प्रदेश में कोरोना कहर के चलते हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने चार पोस्ट कोड की लिखित परीक्षाएं और एक पोस्ट कोड की मूल्यांकन परीक्षा स्थगित कर दी हैं.

एसएससी ने स्थगित की परीक्षाएं

जानकारी के मुताबिक आयोग ने 25 अप्रैल से 2 मई तक होने वाली स्टाफ नर्स (पोस्ट कोड 892), कनिष्ठ कार्यालय सहायक (पोस्ट कोड 886), स्टेनो टाइपिस्ट (पोस्ट कोड 870) और जूनियर ड्राफ्टसमैन (पोस्ट कोड 838) की लिखित परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.

बताया जा रहा है कि परीक्षाओं के आयोजन की तिथि स्थिति समान्य होने पर जारी की जाएगी. आयोग ने 26 अप्रैल से 7 मई तक रखी टीजीटी मेडिकल की 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा भी अगामी आदेशों तक स्थगित कर दी है. आयोग के सहसचिव राजीव ठाकुर का कहना है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण यह परीक्षाएं स्थगित की गई हैं. उन्होंने ने बताया कि परीक्षाओं के आयोजन की तिथि बाद में तय की जाएंगी.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर जिला में कोविड-19 का कहर! भोरंज में कोरोना से 2 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details