हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नौकरी पाने का सुनहरा मौका, कर्मचारी चयन आयोग ने 43 भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी - वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर

कर्मचारी आयोग ने 43 भर्ती परीक्षाओं के जरिए 2203 पदों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि सभी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कीया जा चुका है.

hpssc
hpssc

By

Published : Dec 31, 2020, 10:42 PM IST

हमीरपुर: कोरोना संकटकाल में नौकरी गंवा चुके बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. हिमाचल प्रदेश में नए साल पर बंपर नौकरियां मिलेंगी. कर्मचारी आयोग ने 43 भर्ती परीक्षाओं के जरिए 2203 पदों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. यह परीक्षाएं 31 जनवरी से शुरू होंगी और दो मई तक चलेंगी.

शाम के सत्र में होगी असिस्टेंट केमिस्ट की परीक्षा

पोस्ट कोड 802 जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल की परीक्षा 31 जनवरी को सुबह के सत्र में, पोस्ट कोड 871 के तहत असिस्टेंट केमिस्ट की परीक्षा शाम के सत्र में होगी.

वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर की परीक्षा दो फरवरी को

पोस्ट कोड 836 वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर की परीक्षा दो फरवरी को सुबह, पोस्ट कोड 820 तकनीशियन ब्यॉलर की परीक्षा इसी दिन शाम के सत्र में होगी. डिजाइनर पोस्ट कोड 859 की तीन फरवरी को सुबह, आर्टिस्ट पोस्ट कोड 860 की शाम के सत्र में, पोस्ट कोड 861 माउंटेनीयरिंग पर्यवेक्षक की चार फरवरी को सुबह, पोस्ट कोड 862 ट्रेकिंग गाइड की शाम के सत्र में, पोस्ट कोड 873 हवलदार इंस्ट्रक्टर/क्वाटर मास्टर हवलदार की सात फरवरी को सुबह के सत्र में, पोस्ट कोड 877 पेट्रोल पंप अटेंडेंट की शाम के सत्र में, 864 लैबोरेटरी तकनीशियन की नौ फरवरी को सुबह, 865 पब्लिसिटी असिस्टेंट ग्रेड-2 की शाम के सत्र में, 869 इलेक्ट्रीशियन तकनीकशयन की दस फरवरी को सुबह, 876 इलेक्ट्रीशियन की शाम के सत्र में आयोजित की जाएगी.

लैबोरेटरी असिस्टेंट
पोस्ट कोड 875 लैबोरेटरी असिस्टेंट की 11 फरवरी को सुबह, 874 कॉपी होल्डर की शाम के सत्र में, 845 जूनियर इंजीनियर की 13 फरवरी को सुबह, 878 स्टोर कीपर की शाम के सत्र में आयोजित की जाएगी. 879 अधीक्षक ग्रेड-2 की 14 फरवरी को सुबह, 835 वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर की शाम के सत्र में, 885 सीनियर असिस्टेंट अकाउंट्स की 16 फरवरी को सुबह, 883 लाइब्रेरियन की शाम के सत्र में, 832 कुक की 17 को सुबह व 847 जेई सिविल की शाम को, 824 निरीक्षक होटल की 21 फरवरी को सुबह, 828 जेई की शाम के सत्र में, 867 सीनियर साइंटिफिक/टेक्रीकल असिस्टेंट की सात मार्च को सुबह, 846 जेई की शाम के सत्र में, पोस्ट कोड 817 जेओए आइटी की परीक्षा 21 मार्च को आयोजित की जाएगी.

स्टोर कीपर

पोस्ट कोड 872 स्टोर कीपर की 28 मार्च को सुबह, 868 डाटा एंट्री ऑपरेटर की शाम के सत्र में, 881 जेई मेकेनिकल की चार अप्रैल को सुबह, 888 सांख्यिकी सहायक की शाम के सत्र में, 825 जेई मेकेनिकल की दस अप्रैल को सुबह, 812 कंप्यूटर ऑपरेटर की शाम के सत्र में आयोजित की जाएगी. पोस्ट कोड 826 जेई सिविल की परीक्षा 11 अप्रैल को सुबह, 866 सांख्यिकी सहायक की शाम के सत्र में, 882 जेई सिविल की 18 अप्रैल को सुबह, 890 लेजर कीपर की शाम के सत्र में, 892 स्टाफ नर्स की 25 अप्रैल को सुबह, जेओए अकाउंट की शाम के सत्र में, पोस्ट कोड 870 स्टेनो टाइपिस्ट की दो मई को सुबह के सत्र में और जूनियर ड्राफ्ट्समैन की परीक्षा इसी शाम के सत्र में होगी. हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि सभी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कीया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details