हमीरपुर: कंडक्टर भर्ती परीक्षा विवाद बावजूद रद्द नहीं की जाएगी. इसके साथ ही गलत सवाल पूछने का भी प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ग्रेस मार्क (कृपांक) देगा. भर्ती को रद्द ना करने और ग्रेस मार्क देने का फैसला परीक्षा आयोजित करने वाले कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने लिया है.
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन ब्रिगेडियर सतीश शर्मा ने बताया कि परीक्षा में 71 फीसदी अभ्यर्थियों (48,000) ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है. प्रदेश के बेरोजगारों के भविष्य को देखते हुए इस परीक्षा को रद्द नहीं किया जा सकता. 304 परीक्षा केंद्रों में से महज 2 परीक्षा केंद्रों में ही मोबाइल फोन के प्रयोग के मामले सामने आए हैं. गलत प्रश्न के लिए अभ्यर्थियों को कृपांक दिए जाएंगे. इसके लिए अभ्यर्थी 7 दिन के भीतर आयोग को अपनी आपत्तियां भेज सकते हैं.
इसके साथ ही कंडक्टर भर्ती मामले में एक नया खुलासा हुआ है.जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किया गया एक आरोपी परिवहन विभाग में ही एमटीएस के रूप में नियुक्त था. दूसरी ओर कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस थाना शाहपुर में मनोज कुमार (26) तहसील जवाली जिला कांगड़ा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.