हमीरपुर: जिले के 11 सरकारी स्कूलों में खेल विभाग मैदानों को आधुनिक तरीके से विकसित करेगा. इसके लिए विभाग को 11 लाख रुपए का बजट स्वीकृत कर दिया गया है.
11 स्कूलों के खेल मैदान होंगे विकसित
हमीरपुर: जिले के 11 सरकारी स्कूलों में खेल विभाग मैदानों को आधुनिक तरीके से विकसित करेगा. इसके लिए विभाग को 11 लाख रुपए का बजट स्वीकृत कर दिया गया है.
11 स्कूलों के खेल मैदान होंगे विकसित
खेल विभाग को यह बजट अनुसूचित जाति विशेष घटक उप योजना के तहत स्वीकृत किया गया है. हालांकि, इस योजना के तहत कुल 14 लाखों रुपए का बजट खेल विभाग हमीरपुर को मिला है लेकिन अभी तक 11 लाख रुपए की राशि ही विभाग को निदेशालय के तरफ से जारी की गई है. इस स्वीकृत बजट के तहत अब 11 स्कूलों में खेल मैदानों में विभिन्न खेलों के लिए सुविधाएं विकसित की जाएंगी.
जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी हमीरपुर रविशंकर ने बताया कि 11 स्कूलों में स्वीकृत बजट के तहत पैसा खर्च किया जाएगा. इसके लिए जल्द ही यह कार्य शुरू होगा. उनका कहना है कि शेष बजट जल्द ही विभाग को स्वीकृत होगा. इसके तहत तीन अन्य स्कूलों में यह पैसा खर्च कर मैदानों को विकसित किया जाएगा ताकि बच्चों की रुचि खेलों की तरफ बढ़ सके.
ये भी पढ़ें:जेबीटी भर्ती प्रक्रिया स्थगित, आगामी 3 मार्च को इस मामले पर सुनवाई होगी