हमीरपुर: बरस 1758 में कांगड़ा-हमीरपुर रियासत की सबसे खूबसूरत इमारत सुजानपुर में बनी थी. कटोच गढ़ को कटोच वंश के राजा अभय चंद ने बनाया था. लेकिन सुजानपुर नगर बसाने और यहां किले की पहल का श्रेय कटोच वंश के शासक रहे राजा संसार चंद को जाता है.
इतिहासकार बताते हैं कि ब्रिटिश हुकूमत में राजा संसार चंद ने सुजानपुर को अपनी राजधानी बनाया था और इस किले में अपने परिवार के साथ रहे थे.
किले के भीतर ही राजा संसार चंद ने साल 1804 में गौरी शंकर मंदिर का निर्माण भी करवाया और किले के ऊपरी भाग में कटोच वंश की कुलदेवी का मंदिर भी स्थित है. बता दें कि महल में 12 दरवाजे थे जिस कारण इसे बारादरी के नाम से भी जाना जाता था.
कहा जाता है कि ये 12 दरवाजे राजा संसार चंद ने 12 राजाओं के सम्मान में बनवाए थे और इसी बारादरी में बैठकर राजा संसार चंद अपनी सल्तनत के मसलों पर पहाड़ी रियासतों के राजाओं से चर्चा किया करते थे. बेशक ये किला आज खंडहर बन चुका है, लेकिन जर्जर हो चुकी दीवारें आज भी राजसी ठाठ बाठ का एहसास करवा देती हैं.