हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

2 साल में कचरे से तैयार की 25 क्विंटल खाद, लोगों से की इस्तेमाल करने की अपील - गार्बेज ट्रीटमेंट प्लांट हमीरपुर

नगर परिषद हमीरपुर के कूड़ा संयंत्र प्लांट बजूरी में पिछले 8 साल से कचरे से खाद तैयार की जा रही है. इसके लिए बाकायदा लाखों रुपए की मशीनरी स्थापित की गई है. जिसके माध्यम से कचरे को खाद में तब्दील किया जा रहा है.

garbage treatment plant Hamirpur
नगर परिषद हमीरपुर कचरे से तैयार कर रहा खाद

By

Published : Mar 4, 2021, 4:31 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 7:24 PM IST

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कूड़े के सही से निष्पादन की समस्या बरकरार है. नगर परिषद हमीरपुर के कूड़ा संयंत्र प्लांट बजूरी में पिछले दो साल से कचरे से खाद तैयार की जा रही है. इसके लिए बाकायदा लाखों रुपए की मशीनरी स्थापित की गई है. जिसके माध्यम से कचरे को खाद में तब्दील किया जा रहा है.

बीते दो सालों से अब तक 25 क्विंटल खाद तैयार

बता दें कि हमीरपुर नगर परिषद में 11 वार्ड में करीब 8 हजार परिवार रहते हैं. बीते दो सालों से अब तक 25 क्विंटल के लगभग खाद अभी तक नगर परिषद के कूड़ा संयत्र प्लांट में तैयार की जा चुकी है. नगर परिषद हमीरपुर के कूड़ा संयत्र प्लांट में 74 पिट्स में यह खाद तैयार हो रही हैं. पिट्स में खाद तैयार होने के बाद इसे मशीनरी में छानकर निकाला जा रहा है. हालांकि अभी तक खाद की बिक्री सुचारू रूप से नहीं शुरू हो पाई है, लेकिन शहर में नगर परिषद हमीरपुर के पार्क इत्यादि में इस खाद का ही इस्तेमाल किया जा रहा है.

कूड़ा संयंत्र प्लांट बजूरी में पिछले 8 साल से कचरे से खाद तैयार की जा रही है.

लोगों को अभी जागरूक करना बाकी

सामाजिक कार्यकर्ता जसवंत का कहना है कि नगर परिषद हमीरपुर का यहां सराहनीय कार्य है. इस कार्य को और बेहतर किए जाने की जरूरत है. लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है. लोगों को इसके बारे में जागरूक किया जाना चाहिए ताकि नगर परिषद द्वारा बनाई जा रही इस खाद को शहर के लोग इस्तेमाल करें.

वीडियो रिपोर्ट.

नगर परिषद को अच्छी आमदनी की उम्मीद

नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास का कहना है कि लोगों को इसके बारे में जागरूक किया जाएगा, ताकि खाद की बिक्री शहर में शुरू की जा सके. इसके लिए सभी पार्षदों के साथ एक बैठक का आयोजन किया जाएगा. साथ ही सफाई कर्मचारियों को भी निर्देश दिए जाएंगे कि वह लोगों को इसके बारे में जानकारी दें. जिससे लोग इसका इस्तेमाल कर सकें. इससे नगर परिषद को आमदनी होगी और लोगों को अच्छी खाद प्राप्त होगी.

नगर परिषद हमीरपुर कचरे से तैयार कर रहा खाद

पढ़ें:निजी बैंकों की तिजोरी में है हिमाचल सरकार के अरबों रुपए, विभागों के 8.14 तो निगम-बोर्डों के 6.69 अरब डिपॉजिट

नगर परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज कहना है कि नगर परिषद की अगली बैठक में इस विषय पर विस्तार से चर्चा की जाएगी तथा हर पार्षद को इस कार्य में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

नगर परिषद हमीरपुर के द्वारा प्लास्टिक को कचरे से अलग कर सीमेंट प्लांट भेजा जा रहा है. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एक्ट 2016 के तहत यह कार्य किया जा रहा है, ताकि लोगों प्लास्टिक मुक्त अभियान को कारगर तरीके से लागू किया जा सके.

पढ़ें:विधायक के गांव में नहीं पहुंचा विकास! 25 साल से गौशाला में रह रहा यह परिवार

Last Updated : Mar 4, 2021, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details