हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर सीट पर BJP का गढ़ हैं ये 3 विस क्षेत्र, कांग्रेस करेगी सेंध लगाने की कोशिश - ramlal thakur

कांगड़ा के तीन विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर लोकसभा सीट के उम्मीदवारों के भाग्य का करेंगे फैसला.

डिजाइन फोटो

By

Published : May 9, 2019, 12:48 PM IST

Updated : May 9, 2019, 8:50 PM IST

हमीरपुर: लंबे समय से मंडी और कांगड़ा के तीन विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर लोकसभा सीट के उम्मीदवार का भाग्य तय करते आ रहे हैं. इस बार भी ये तीनों विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर की सत्ता में निर्णायक भूमिका निभाएंगे.करीब तीन दशकों से भाजपा के मजबूत किले हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में हिमाचल के पांच जिलों के 17 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. पिछले तीन लोकसभा चुनावों की बात करें तो भाजपा को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांगड़ा और मंडी के तीन विधानसभा क्षेत्रों से लीड के रूप में संजीवनी मिल रही है, जिस वजह से कांग्रेस हर बार इस सीट पर पिछड़ रही है.

साल 2014 में मोदी लहर में भी कांगड़ा जिला के देहरा, जसवां प्रागपुर, मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से 20,000 से अधिक मतों की लीड भाजपा को मिली थी. ये लीड जीत के मतों के अंतर का करीब एक चौथाई हिस्सा थी. वहीं वर्ष 2014 में जबरदस्त मोदी लहर ने तो लीड का यह आंकड़ा पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 31000 के पार हो गया. वहीं, साल 2004 में बीजेपी ने (प्रत्याशी व पूर्व सांसद सुरेश चंदेल जो अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं) ने 24000 की लीड हासिल थी.

बता दें कि इस बार भी भाजपा के लिए जीत तक पहुंचना मंडी और कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्रों और हमीरपुर की परफॉर्मेंस पर निर्भर करेगा. वहीं, कांग्रेस के लिए भाजपा के विजय रथ को रोकने का रास्ता भी यहीं से निकलेगा. यदि कांग्रेस मंडी और कांगड़ा के तीन विधानसभा क्षेत्रों और हमीरपुर जिला में लीड के अंतर में सेंध लगा पाती है तो चुनावी नतीजे रोचक हो सकते हैं.

कांग्रेस ने क्षेत्रवाद को साधते हुए बिलासपुर जिला से रामलाल ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है इससे कांग्रेस को क्षेत्रवाद का कार्ड खेलने का कुछ हद तक लाभ मिलने के आसार भी हैं. साल 2004 के आम चुनाव में बिलासपुर जिला से कांग्रेस को 26 हजार से अधिक मतों की लीड मिली थी. वहीं, साल 2014 में मोदी लहर के बावजूद बिलासपुर से सबसे कम लीड भाजपा को मिली थी. वहीं, ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस को सबसे ज्यादा लीड मिली थी.

Last Updated : May 9, 2019, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details