हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खुले में सांस लेने लगी अब जिंदगी! हमीरपुर के इन पार्कों में सैर करने पहुंच रहे लोग

नगर परिषद हमीरपुर के एरिया में दो पार्क आते हैं एक पार्क का संचालन हीरा नगर में वन विभाग कर रहा है, जबकि लोक निर्माण विभाग के कार्यालय के समीप स्थित एक अन्य पार्क का संचालन नगर परिषद ही कर रही है. अब इन दोनों पार्कों में लोग सुबह शाम घूमने के लिए निकल रहे हैं.

special story of etv bharat on Parks of Hamirpur
डिजाइन फोटो.

By

Published : Oct 10, 2020, 7:25 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में पार्कों के खुलने से अब लोगों ने राहत की सांस ली है. अब सुबह से हम लोग सैर करने के लिए घरों से निकल रहे हैं. नगर परिषद हमीरपुर के एरिया में दो पार्क आते हैं एक पार्क का संचालन हीरा नगर में वन विभाग कर रहा है, जबकि लोक निर्माण विभाग के कार्यालय के समीप स्थित एक अन्य पार्क का संचालन नगर परिषद ही कर रही है. अब इन दोनों पार्कों में लोग सुबह शाम घूमने के लिए निकल रहे हैं. लोग इस दौरान सावधानी भी रख रहे हैं.

हमीरपुर निवासी सुरभि शर्मा का कहना है कि उनके छोटे बच्चे हैं घर में इतना स्पेस नहीं रहता है कि बच्चे खेल सके पार्क खुलने से अब उन्हें सुविधा मिली है बच्चों को खुले में खेलने का अवसर मिल रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

हमीरपुर निवासी कार्तिक पराशर का कहना है कि लॉकडाउन में वह घरों से बाहर नहीं निकल सकते थे लेकिन अब पार्क खुलने से वह घूम सकते हैं उन्हें नेचर के करीब रहना बहुत पसंद है जिस वजह से वह पकाते हैं.

नगर परिषद हमीरपुर के प्रताप नगर निवासी राजेश कुमार का कहना है कि लोग पार्क में सैर के दौरान सावधानी बरत रहे हैं उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा कुछ हद तक संख्या में कमी आई है लेकिन कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है पार्क को अपग्रेड भी किया गया है जिस वजह से अधिक लोग आ रहे हैं.

बुजुर्ग महिला शकुंतला देवी का कहना है कि जब लॉकडाउन था तो वह बाहर घूम फिर नहीं पाते थे और पार्क में भी आना बंद था. अब पार खोलने से वह शाम को रोजाना यहां पर आते हैं. पार्क खुलने से अब उनको राहत मिली है.

बुजुर्ग धनीराम डोगरा का कहना है कि जब पार्क बंद थे तो वह अपने घर से बाहर निकलते लेकिन सड़कों में ही सर करते थे. अब पार्क खुले तो उनको राहत मिली है. उन्होंने कहा कि पार्क में घूमना स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक होता है और पार्क में घूमने का आनंद ही कुछ और है.

संजीव कुमार का कहना है कि पार्क खुलने से राहत तो मिली है लेकिन सावधानी बरतने की भी जरूरत है पहले की अपेक्षा अब ज्यादा लापरवाही बरती जा रही है ऐसे में लोगों को और सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोगों में अभी को रोने को लेकर डर बना हुआ है और यह जरूरी भी है.

डीएफओ हमीरपुर एलसी बंदना का कहना है कि मार्च से सितंबर महीने तक हमीरपुर में पार्क बंद रहे. लेकिन अब पार्क को खोल दिया गया है और लोग अब पार्क में आना शुरू कर चुके हैं बच्चे भी खेलने के लिए आ रहे हैं.

लॉकडाउन में पार्क में सुविधाओं का विस्तार करते हुए चिल्ड्रन पार्क में कार्य भी किया गया है इस निर्माण कार्य के दौरान झूले इत्यादि भी स्थापित किए गए हैं जिससे बच्चों को खेलने में सुविधा प्राप्त होगी. सुबह 5:30 बजे से शाम को 7:30 बजे तक इस पार्क को लोगों के लिए खोला गया है.आपको बता दें कि पार्क के खुलने से जहां एक तरफ बच्चों और युवाओं को राहत मिली है. वहीं, बुजुर्गों को भी सैर करने के लिए अब सड़कों पर नहीं निकलना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details