हमीरपुर:राधे कृष्णा स्वयं सहायता समूह की ओर से जिला हमीरपुर में पूर्ण राज्यत्व दिवस पर स्पेशल स्टॉल लगाया गया. स्टॉल में बिना घी और तेल से बनी पपीते की मिठाई, कैंडी, आचार और चटनी और पनीर बेचा गया. यह सब चीजें सहायता समूह की महिलाएं स्वयं बनाती हैं. आत्मनिर्भर की ओर बढ़ता हमारा देश इसी बात को साबित कर रहा है.
घरेलू सामान का प्रयोग करके बनाई जाती है चीजें
सहायता समूह की अध्यक्षा अनीता ठाकुर ने बताया कि पूर्ण राज्यत्व दिवस पर स्पेशल स्टॉल लगाया गया था और स्टॉल में लोकल पपीते से बनी मिठाई आचार, चटनी और पनीर लगाया. उन्होंने कहा कि यह समूह लोकल है और मिठाई भी स्थानीय है. स्थानीय चीजों को हमें बढ़ावा देना चाहिए, जिससे समूह की महिलाओं को हौसला मिले.