हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीर उत्सव में महिला सुरक्षा के लिए स्पेशल टीम का गठन, मुसीबत के समय मिलेगा सहयोग

राज्य स्तरीय हमीर उत्सव छह व सात दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है और इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा के लिए राज्य स्तरीय हमीर उत्सव में विशेष प्रबंध किए गए हैं.

special secuirty  arrangements in hamir utsav
हमीर उत्सव में महिला सुरक्षा

By

Published : Dec 5, 2019, 8:41 PM IST

हमीरपुरः महिलाओं की सुरक्षा के लिए राज्य स्तरीय हमीर उत्सव में प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं. इसी कड़ी में हमीर उत्सव में दौरान जिला पुलिस की ओर से महिलाओं की सुरक्षा के लिए दो टीमें तैनात की जांएगी. राज्य स्तरीय हमीर उत्सव का जिम्मा पुलिस की पांच रिजर्व बटालियन के जिम्मे रहेगा.

दो दिवसीय हमीर उत्सव में 270 पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा शोभायात्रा को भी सात सेक्टर में बांटा गया है. इस शोभा यात्रा में भी 85 पुलिस जवान और पुलिस की एक क्यूआरटी वैन भी तैनात रहेगी. साथ ही हमीर उत्सव के आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए हमीरपुर शहर से बाहर पांच जगह पर नाके भी लगाए गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ने कहा कि हमीर उत्सव में महिलाओं की सुरक्षा के लिए अलग से एक टीम गठित की जाएगी. इस टीम की इंचार्ज महिला थाना हमीरपुर की प्रभारी रहेंगी. सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर लिया गया है और यातायात व्यवस्था के साथ ही जिला के एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर भी नाकेबंदी की गई है.

बता दें कि राज्य स्तरीय हमीर उत्सव छह व सात दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है. इसका शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार को करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details