हमीरपुरः संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में इस बार कांटे की टक्कर है. हर जिले में अलग भाषा और अलग समस्याएं हैं. नेताओं के लिए इस संसदीय क्षेत्र में प्रचार करना भी किसी चुनौती से कम नहीं हैं.
12 जिलों वाले हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र एक अकेला संसदीय क्षेत्र है जो कि 5 जिलों में फैला हुआ है. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर के साथ ही कांगड़ा जिले का देहरा और जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र और मंडी जिले का धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र आते हैं.
बता दें कि पिछले कई लोकसभा चुनाव में कांगड़ा और मंडी के 3 विधानसभा क्षेत्र निर्णायक भूमिका अदा करते आ रहे हैं. यह भी गौर रहे कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से इन विधानसभा क्षेत्रों का कोई भी प्रत्याशी अभी तक दोनों राष्ट्रीय दलों कांग्रेस और भाजपा की ओर से चुनावी मैदान में नहीं उतरा गया है. इसलिए यह भी कहा जा सकता है कि यह विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में किंग मेकर की भूमिका निभाते हैं.