हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी को अनुराग ठाकुर पर भरोसा, मेहनत से हासिल किया मुकाम: धूमल

अनुराग ठाकुर को कैबिनेट मंत्री बनाने पर प्रेम कुमार धूमल ने खुशी जाहिर की है. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि अपनी मेहनत और प्रयास से आज अनुराग ठाकुर इस मुकाम पर पहुंचे हैं. महत्वपूर्ण मंत्रालय अनुराग ठाकुर को दिए गए हैं. इससे प्रतीत होता है कि केंद्रीय नेतृत्व को अनुराग ठाकुर पर कितना विश्वास है.

special-interview-with-dhumal-on-anurag-thakur-promotion
फोटो.

By

Published : Jul 10, 2021, 5:46 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 6:02 PM IST

हमीरपुर: सांसद अनुराग ठाकुर के कैबिनेट मंत्री बनने पर उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने खुशी जाहिर की है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रेम कुमार धूमल(PREM KUMAR DHUMAL) ने कहा कि यह हिमाचल के लिए गौरव का विषय है. अनुराग ठाकुर (ANURAG THAKUR) को मेहनत करने पर मोदी कैबिनेट( MODI CABINET) में प्रमोशन मिली है. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त किया है.

प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि एक पिता के तौर पर बेटे की उपलब्धि पर खुशी है. अपनी मेहनत और प्रयास से आज अनुराग ठाकुर इस मुकाम पर पहुंचे हैं. महत्वपूर्ण मंत्रालय अनुराग ठाकुर को दिए गए हैं. इससे प्रतीत होता है कि केंद्रीय नेतृत्व को अनुराग ठाकुर पर कितना विश्वास है. कोरोना महामारी के दौर में सूचना एवं प्रसारण के साथ खेल मंत्रालय की चुनौतियों पर उन्होंने कहा कि चुनौतियां हर क्षेत्र में हैं और उन चुनौतियों को संभावनाओं के रूप में लेना ही बेहतर परिणाम की गारंटी है. खेलों के क्षेत्र में लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बेहतर काम कर रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार पर उन्होंने कहा कि क्षमताओं के आधार पर ही मंत्रियों का चयन किया गया है. बड़े चेहरों को मंत्रिमंडल से बाहर करने के सवाल पर प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि ऐसा नहीं है कि इन नेताओं का महत्व नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन नए चेहरों को जोड़ा है उन्हें उनकी क्षमताओं को देखते हुए मंत्रालय दिए गए हैं.

धूमल ने केंद्रीय समस्याओं पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर के लिए यह बहुत बड़ा अवसर है, जिससे वह देश की सेवा कर सकते हैं. हिमाचल को भी बेहतरीन स्टेडियम बना कर दिए हैं. अनुराग ठाकुर कई बार योजनाओं की लॉन्चिंग कर देते हैं उसके बाद उन्हें कई बार इसकी जानकारी मिलती है.

सांसद के रूप में उन्होंने कई ऐसी योजनाएं चलाई जिसका आम जनमानस को लाभ मिला. वह हमेशा कुछ न कुछ नया सोचते हैं. केंद्र के शीर्ष नेताओं से लगातार अनुराग ठाकुर सीखते हैं उसी का नतीजा है कि आज उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली है. हिमाचल जैसे छोटे से राज्य से भाजयुमों के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट में मंत्री होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हिमाचली जनता ने कभी ऐसा नहीं सोचा था कि इन पदों पर हिमाचल के लोग पहुंचेंगे. उन्होंने विश्वास जताया कि जगत प्रकाश नड्डा और अनुराग ठाकुर देश और प्रदेश की बेहतर सेवा करेंगे.

ये भी पढ़ें: वीरभद्र को श्रद्धांजलि देते भावुक हुए चिर प्रतिद्वंदी धूमल, गर्मजोशी से मिलते थे दोनों दिग्गज

Last Updated : Jul 10, 2021, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details