हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एडीसी हमीरपुर को लगाया ओएसडी चयन आयोग, फंक्शनिंग सस्पेंशन के बाद अधिकारी को अतिरिक्त जिम्मा

हिमाचल के हमीरपुर स्थित पेपर लीक मामले में विवादों से घिरे हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की चयन प्रक्रिया से जुड़े तमाम काम फिलहाल सरकार ने बंद कर दिए हैं. अब आयोग का ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) का जिम्मा हमीरपुर के ADC जितेंद्र सांजटा को सौंपा गया है. (Himachal Staff Selection Commission) (HPSCC Paper Leak Case)

Himachal Staff Selection Commission
एडीसी हमीरपुर को लगाया ओएसडी चयन आयोग

By

Published : Dec 26, 2022, 8:43 PM IST

Updated : Dec 26, 2022, 9:26 PM IST

एडीसी हमीरपुर को लगाया ओएसडी चयन आयोग

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में हमीरपुर के एडीसी जितेंद्र सांजटा को ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) लगाया गया है. यह आदेश सरकार के कार्मिक विभाग की तरफ से जारी हुए हैं. पेपर लीक मामले के बाद प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए आयोग की फंक्शनिंग को सस्पेंड कर दिया है. वहीं अलाधिकारियों को शिमला तलब किया गया है. (Himachal Staff Selection Commission)

हालांकि ये कर्मचारी किस भूमिका में रहेंगे, यह स्पष्ट नहीं किया गया है. मामले की जांच कर रही विजिलेंस टीम के सहयोग और अन्य जरूरी कार्यों को निपटाने की जिम्मेवारी ओएसडी जितेंद्र सांजटा पर रहेगी. गौरतलब है कि सभी लिखित परीक्षाओं व लिखित परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. इन कार्यों के अलावा आयोग के जितने भी प्रशासनिक तौर पर कार्य रहेंगे उनका जिम्मा एडीसी हमीरपुर ही देखेंगे.

जितेंद्र सांजटा ने बताया कि कार्मिक विभाग की तरफ से उन्हें आदेश प्राप्त हुए हैं. सरकार की तरफ से जो भी आगामी आदेश होंगे उसके अनुसार ही कार्य किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि कर्मचारी किस भूमिका में रहेंगे इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. सरकार के आगामी निर्देशों के अनुरूप ही कर्मचारी काम करेंगे. उन्होंने बताया कि मामले में संलिप्त महिला कर्मचारी को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जो भी कार्रवाई होगी वह सरकार के निर्देशानुरूप ही होगी. (HPSCC Paper Leak Case)

बता दें कि जूनियर ऑफिस असिस्टेंड आईटी पोस्ट कोड-965 के पेपर लीक मामले में सरकार ने चयन आयोग को सस्पेंड किया है. विजिलेंस मामले की जांच में जुटी हुई है. जांच प्रभावित न हो इसके लिए चयन आयोग में ओएसडी के पद पर एडीसी हमीरपुर को तैनात किया गया है. एडीसी हमीरपुर जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. जांच पूरी तरह से निष्पक्ष हो इसके लिए सरकार की तरफ से स्टीक निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के सारे कार्यों पर रोक, SIT गठित

Last Updated : Dec 26, 2022, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details