हमीरपुर:उत्तरी भारत के प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर के चैत्र मास मेले के सफल आयोजन को लेकर सुरक्षा पुख्ता प्रबंध करने के लिए जिला हमीरपुर पुलिस ने योजना तैयार कर ली है. मेले के सफल आयोजन को लेकर 3 जिला के एसपी के ज्वाइंट मीटिंग का प्रस्ताव एसपी हमीरपुर ने रखा है.
इस मीटिंग का आयोजन मेलों के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए किया जाएगा. मीटिंग में बिलासपुर और ऊना की तरफ से हमीरपुर में दाखिल होने वाले वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करवाना मुख्य लक्ष्य होगा.
पिछले साल मेलों के दौरान श्रद्धालुओं की तरफ से ओवरलोडिंग और मोटर व्हीकल एक्ट की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई थी. ऐसी वाहन चालकों की ओवरलोडिंग करते हुए कई घटनाएं सामने आई थी. पुलिस की ओर से कार्रवाई करने के प्रयास पर श्रद्धालुओं ने काफी बवाल किया था.