हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बाबा बालकनाथ चेत्र मेलों से पहले 3 जिलों के SP करेंगे ज्वाइंट मीटिंग, विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा - एसपी हमीरपुर

बाबा बालक नाथ मंदिर के चैत्र मास मेले के सफल आयोजन को लेकर सुरक्षा पुख्ता प्रबंध करने के लिए जिला हमीरपुर पुलिस ने योजना तैयार कर ली है.मेले के सफल आयोजन को लेकर 3 जिला के एसपी के ज्वाइंट मीटिंग का प्रस्ताव एसपी हमीरपुर ने रखा है.पुलिस अधीक्षक बिलासपुर और उन्नाव के साथ ज्वाइंट मीटिंग का प्रस्ताव रखा गया है.

Balak Nath Chaitra fair
बालक नाथ के चैत्र मेलों से पहले तीन जिला के एसपी करेंगे ज्वाइंट मीटिंग.

By

Published : Feb 21, 2020, 12:27 PM IST

हमीरपुर:उत्तरी भारत के प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर के चैत्र मास मेले के सफल आयोजन को लेकर सुरक्षा पुख्ता प्रबंध करने के लिए जिला हमीरपुर पुलिस ने योजना तैयार कर ली है. मेले के सफल आयोजन को लेकर 3 जिला के एसपी के ज्वाइंट मीटिंग का प्रस्ताव एसपी हमीरपुर ने रखा है.

इस मीटिंग का आयोजन मेलों के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए किया जाएगा. मीटिंग में बिलासपुर और ऊना की तरफ से हमीरपुर में दाखिल होने वाले वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करवाना मुख्य लक्ष्य होगा.

वीडियो रिपोर्ट.

पिछले साल मेलों के दौरान श्रद्धालुओं की तरफ से ओवरलोडिंग और मोटर व्हीकल एक्ट की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई थी. ऐसी वाहन चालकों की ओवरलोडिंग करते हुए कई घटनाएं सामने आई थी. पुलिस की ओर से कार्रवाई करने के प्रयास पर श्रद्धालुओं ने काफी बवाल किया था.

इसके बाद जिला पुलिस हमीरपुर ने इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए तीन जिला के एसपी की ज्वाइंट मीटिंग का प्रस्ताव रखा है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार ज्वाइंट मीटिंग के बाद तीनों जिलों की पुलिस मिलकर यातायात नियमों की पालना शत प्रतिशत मुमकिन करने का प्रयास करेगी.

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर और उन्नाव के साथ ज्वाइंट मीटिंग का प्रस्ताव रखा गया है. यह प्रस्ताव ट्रैफिक नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए भेजा गया है. पहाड़ी क्षेत्रों में यातायात नियमों की अनुपालना का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. पहाड़ी इलाकों में सड़क दुर्घटना की संभावना अधिक होती है.

ये भी पढ़ें:युवाओं के भविष्य से खिलवाड़, प्रावइवेट यूनिवर्सिटीज ने बेची 5 लाख से ज्यादा फर्जी डिग्रियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details