हमीरपुर:जिला हमीरपुर में अधिकतर लोग कोरोना कर्फ्यू का पालन कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन के अनुसार 90 फीसदी से अधिक लोग जिला में नियमों का पालन कर रहे हैं. वह हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे. उनका कहना है कि जो लोग इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. नियमों का उल्लंघन करने पर पिछले कुछ दिनों में 150 से अधिक चालान किए गए हैं.
थाना प्रभारी को निर्देश जारी
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि बिना मास्क के यदि कोई सार्वजनिक स्थल पर नजर आता है तो उसे 5000 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. यदि दोबारा व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे 8 दिन की जेल भी हो सकती है. इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए हैं.