हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अधिकतर लोग कर रहे कोरोना कर्फ्यू का पालन, नियमों की अवहेलना पर अब तक 150 चालान: एसपी - नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि बिना मास्क के यदि कोई सार्वजनिक स्थल पर नजर आता है तो उसे 5000 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. यदि दोबारा व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे 8 दिन की जेल भी हो सकती है. इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए हैं.

फोटो
फोटो

By

Published : May 11, 2021, 2:34 PM IST

हमीरपुर:जिला हमीरपुर में अधिकतर लोग कोरोना कर्फ्यू का पालन कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन के अनुसार 90 फीसदी से अधिक लोग जिला में नियमों का पालन कर रहे हैं. वह हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे. उनका कहना है कि जो लोग इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. नियमों का उल्लंघन करने पर पिछले कुछ दिनों में 150 से अधिक चालान किए गए हैं.

थाना प्रभारी को निर्देश जारी

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि बिना मास्क के यदि कोई सार्वजनिक स्थल पर नजर आता है तो उसे 5000 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. यदि दोबारा व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे 8 दिन की जेल भी हो सकती है. इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए हैं.

वीडियो

पुलिस कर रही सख्त कार्रवाई


थाना स्तर पर जिला पुलिस की तरफ से टीमें गठित की गई है. यह टीम कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिला भर के छोटे-बड़े बाजारों में गश्त कर रही है. यदि कोई व्यक्ति निर्धारित समय के बाद बिना किसी वजह से घर के बाहर निकलता है और बाजारों में घूमता हो पाया जाता है तो यह टीम त्वरित कार्रवाई कर रही है. जिला पुलिस के अनुसार अधिकतर लोग नियमों का पालन कर रहे हैं और लोगों की तरफ से पुलिस को भरपूर सहयोग मिल रहा है. हालांकि जहां पर लोग नियमों को नहीं मान रहे हैं वहां पर पुलिस से सख्त कार्रवाई भी कर रही है .

ये भी पढ़ें: गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामला: दोषी नीलू को आज सुनाई जा सकती है सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details