हमीरपुर:एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने सुजानपुर पुलिस थाना में सुजानपुर के मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक की. बैठक का मकसद निजामुद्दीन दिल्ली जमात से लौटे लोगों की जानकारी जुटाना था.
इस दौरान एसपी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जमात में हिस्सा लेकर लौटे लोगों ने प्रशासन को जानकारी मुहैया नहीं करवाई है. ऐसे लोगों की जानकारी जल्द प्रशासन को उपलब्ध करवाई जाए, जिससे समय रहते कोरोना महामारी के संक्रमण पर काबू पाया जा सके.
वहीं, एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की फर्जी खबर और झूठी अफवाहें न फैलाएं. उन्होंने कहा कि ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.