हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर की 5 पंचायतों के कुछ वार्डों में बनाए गए कंटेनमेंट जोन, डीसी ने जारी किए आदेश - Containment zone in Hamirpur

कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला की पांच ग्राम पंचायतों के कुछ वार्डों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.

DC Hamirpur Office
डीसी हमीरपुर कार्यालय

By

Published : Aug 17, 2020, 9:26 AM IST

हमीरपुर:कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला की पांच ग्राम पंचायतों के कुछ वार्डों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.

आदेश के अनुसार बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत घोड़ीधबीरी के वार्ड नंबर 3 और 4 में ढाबरी चौक से काथला तक और हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत दरवियार के वार्ड नंबर-1 डकेडा गांव में विजय कुमार की गौशाला से लीला देवी के घर तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

इसी तरह नादौन उपमंडल की पुतड़ियाल ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर-2 पुतड़ियाल गांव में बल्ह चौक से जंगल गांव की सीमा तक, गौना ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर-2 गौना गांव में लिंक रोड गौना की बाईं ओर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गौना-करौर से रमन शर्मा के घर तक और बटराण ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर-3 भोली-भान गांव में बटराण लिंक सड़क की बाईं ओर का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद कोई भी व्यक्ति अथवा वाहन बाहर से भीतर या भीतर से बाहर नहीं आ-जा सकेगा. सरकारी और आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों एवं वाहनों को इसमें छूट रहेगी. लोगों को दूध, किराना, फल, सब्जियां, दवाइयां, रसोई गैस सिलेंडर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन द्वारा घर-द्वार पर ही की जाएगी.

इन क्षेत्रों में अगले आदेशों तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा और न ही पैदल अथवा वाहन से यात्रा कर सकेगा. इसके अलावा कोई भी व्यक्ति न तो इधर-उधर घूमेगा और न ही सड़क पर या किसी सार्वजनिक स्थल पर खड़ा हो सकेगा.

ये भी पढ़ें:डॉ. राजीव सैजल से मिले आयुर्वेद अराजपत्रित कर्मचारी, स्वास्थ्य मंत्री से की ये मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details