हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से देश की रक्षा के लिए सैनिक ने किया दान, लोगों से किया ये आग्रह

सरहद पर देश की रक्षा करने वाले सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव कनैरड के सैनिक एसके कौंडल ने कोरोना से भी देश की रक्षा करने के लिए अपनी तत्परता दिखाई है. एसके कौंडल ने क्षेत्र में कोरोना से बचाव की तैयारियों के लिए दान किया.

Soldier SK Kaundal
सैनिक एसके कौंडल.

By

Published : Apr 15, 2020, 3:06 PM IST

हमीरपुर: दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में कोरोना के कारण रोजमर्रा की चीजों को लेकर लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव कनैरड के सैनिक एसके कौंडल कोरोना महामारी के दौर में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. एसके कौंडल ने क्षेत्र में कोरोना से बचाव की तैयारियों के लिए एसडीएम सुजानपुर को धनराशि दी.

बता दें कि एसके कौंडल क्षेत्र में कई बार गरीबों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं. सैनिक ने कहा कि हर इंसान में देश सेवा करने का जज्बा होना चाहिए. सैनिक कौंडल ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार और प्रशासन के प्रयासों का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन जरूरतमंद लोगों को हर प्रकार की सहायता कर रही है. उन्होंने कहा कि ये क्लब अब तक 150 से ज्यादा लोगों को रक्तदान कर चुका है. सैनिक ने सभी लोगों से रक्तदान करने का आग्रह भी किया.

ये भी पढ़ें:Whats App के अलावा अब TV और रेडियो भी बनेंगे 'टीचर', स्मार्ट फोन के अभाव में विभाग ने खोजा विकल्प

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है. देश में मरने वाले लोगों की संख्या 377 तक पहुंच गई है. कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 11 हजार के पार चली गई है. वहीं हिमाचल की बात की जाय तो प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 33 पहुंच गई है. इसके बाद अब राज्य में कोरोना के एक्टिव मामले 16 हो गए हैं. वहीं. 4 लोग राज्य से बाहर अपना इलाज करवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन के चलते प्रदेश के ब्लड बैंक होने लगे खाली! मरीजों को मुश्किल से मिल रहा खून

ABOUT THE AUTHOR

...view details